नागपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मिले 225 नए मरीज, 6 की मौत

Corona infection increasing in Nagpur, new patient found
नागपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मिले 225 नए मरीज, 6 की मौत
नागपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मिले 225 नए मरीज, 6 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरागनरी में रविवार को नए कोरोना संक्रमित मिले। साथ ही मौत भी हुई है। रविवार को छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 225 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4062 हो गई है। इनमें 1521 का उपचार जारी है, 2459 डिस्चार्ज हाे गए हैं। जबकि 82 की मौत हो चुकी है। चार मरीजों की मेयो और दो की मेडिकल में मौत हुई है। मेयो में चार से तीन मरीज आईसीयू में भर्ती थे। पॉजिटिव आए 225 मरीजों में 173 महानगर पालिका क्षेत्र के और 52 ग्रामीण के हैं। जान गंवाने वालों में चार पुरुष और दो महिलाएं हैं। 

Created On :   26 July 2020 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story