विमानतल पर फिर से होगी कोरोना जांच

Corona investigation will be start again at the airport
विमानतल पर फिर से होगी कोरोना जांच
सतर्कता विमानतल पर फिर से होगी कोरोना जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड-19 के नए वैरिएंट बी. 1.1.529 को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आने वाले दो-तीन दिनों में विमानतल पर कोरोना जांच शुरू करने का फैसला लिया गया है। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर के अनुसार, सरकार के निर्देशानुसार मनपा प्रशासन तैयारी में लगा है। 

संस्थागत विलगीकरण

अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों की विमानतल पर ही कोरोना जांच की जाएगी। उन्हें 8 दिन तक संस्थागत विलगीकरण रखा जाएगा। इसके बाद फिर से कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। नए वैरिएंट को देखते हुए दो समूह में वर्गीकरण किया जाएगा। पहले समूह में वैक्सीनेशन के बाद बाधित हुए स्थानीय लोगों का समावेश होगा। वहीं, दूसरे समूह में विदेश से लौटने वालों का समावेश होगा। जिला कोविड टॉस्क फोर्स के सदस्य डॉ. प्रशांत जोशी के अनुसार, नए वैरिएंट से डरने की आवश्यकता नहीं है। भविष्य में और भी नए वैरिएंट सामने आएंगे, लेकिन सतर्कता, सावधानी जरूरी है। फिलहाल देश में नए वैरिएंट का कोई मरीज नहीं मिला है। नागरिकों से वैक्सीन लगाने का आह्वान किया गया है।

Created On :   28 Nov 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story