कोरोना लॉकडाउन : अनाज की खातिर यूनिफार्म पहनाकर स्कूल पहुंचे बच्चे

Corona Lock down: Children arriving at school wearing uniforms for cereal
 कोरोना लॉकडाउन : अनाज की खातिर यूनिफार्म पहनाकर स्कूल पहुंचे बच्चे
 कोरोना लॉकडाउन : अनाज की खातिर यूनिफार्म पहनाकर स्कूल पहुंचे बच्चे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सारे शहर में लॉक डाउन शुरू है। स्कूलों में छुट्‌टी जा चुकी है। ऐसे में कामठी रोड पर दस नंबर पुलिया के पास नागसेन विद्यालय ने कुछ विद्यार्थियों के घरों पर फोन कर बच्चों के साथ स्कूल में आकर अनाज ले जाने की जानकारी दी। स्कूल ने बच्चों को यूनिफार्म में बुलाया था और साथ ही मास्क पहनकर आने की सलाह दी थी। परिजनों का आरोप है कि अगर स्कूल प्रशासन की बच्चों को अनाज देने की इच्छा थी तो वह बच्चों को यूनिफार्म में बुलाने के बजाए उनके माता- पिता को स्कूल में बुलाकर उन्हें अनाज दे सकते थे। यूनिफार्म में बच्चों को स्कूल तक ले जाने का खतरा करीब 10-12 गरीब माता- पिता ने मोल लिया।

इसमें ऑटो चालक सहित अन्य कुछ गरीब तबके के बच्चे शामिल हैं, जो नागसेन विद्यालय में पढते हैं। स्कूल प्रबंधन ने उनकी अनाज देकर भले मदद की लेकिन छोटे बच्चों को इस तरह घर से बाहर लेकर निकलना खतरनाक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागसेन विद्यालय में शनिवार को कुछ विद्यार्थियों के परिजनों को फोन कर बच्चों को स्कूल यूनिफार्म में बुलाया गया था। यह सच तब सामने आया जब   जरीपटका थाने के कुछ कर्मचारियों ने ऑटो के अंदर स्कूली बच्चों को जाते हुए देखा। नाकाबंदी के दौरान ऑटो को पुलिसकर्मियों ने रोका। तब ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर अनाज की कमतरता थी। स्कूल से एक मैडम का पत्नी के पास फोन आया कि बच्चों को स्कूल यूनिफार्म में लेकर आओ।

स्कूल के यूनिफार्म में कई लोग अपने बच्चों को लेकर नागसेन विद्यालय में पहुंचे। यहां पर सोशल डिस्टेंशन को मेंटेन किया गया लेकिन परिजन काफी घबराए हुए थे। वह अपने बच्चों की सेहत को लेकर काफी फिक्रमंद थे लेकिन 10 किलो अनाज स्कूल से मिलने पर उनकी घबराहट कहीं न कहीं पर खत्म नजर आ रही थी। मगर अपने बच्चों को स्कूल के गणवेश में लेकर आनेवाले माता- पिता का बस यही सवाल था कि अगर स्कूल प्रबंधन उनकी मदद करना चाहता था तो उनके बच्चों को बुलाने के बजाए उन्हें बुलाकर अनाज दे सकता था।

 

Created On :   12 April 2020 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story