कोरोना : नागपुर में संक्रमितों से ज्यादा हुए ठीक, भंडारा में 140 पॉजिटिव, अकोला में 7 की मौत

Corona: More infected people recovered in Nagpur, 140 positive in Bhandara, 7 decreased in Akola
कोरोना : नागपुर में संक्रमितों से ज्यादा हुए ठीक, भंडारा में 140 पॉजिटिव, अकोला में 7 की मौत
कोरोना : नागपुर में संक्रमितों से ज्यादा हुए ठीक, भंडारा में 140 पॉजिटिव, अकोला में 7 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में बुधवार को 982 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 1352 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 24 घंटे में 38 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78012 हो गया है। पिछले कुछ दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमिताें से ज्यादा है, लेकिन कई बार प्रशासन ने मरीजों को कम दिखाने के लिए टेस्टिंग कम की है। बुधवार को 6677 टेस्ट किए। हालांकि इसमें मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। जिले में बुधवार को कुल 6677 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 982 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 150, मेडिकल से 97, एम्स से 109, नीरी से 41, निजी लैब से 296 और एंटीजन से 231 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 258 ग्रामीण, 722 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 78012 हो गए हैं। बुधवार को 38 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 10 ग्रामीण, 26 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 2510 हो गई है। बुधवार को कुल 1418 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 62467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 80.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

अमरावती में 5 मृत, 256 नए संक्रमित

अमरावती जिले में बुधवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 256 नए संक्रमित पाए गए। यहां अब तक 287 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुल 10845 मरीज पाए गए हैं। 


भंडारा में 5 की मौत, 140 पॉजिटिव

भंडारा जिले में बुधवार को कोरोना के कुल 140 मरीज पाए गए तथा पांच की मौत हुई। यहां अब तक कुल 5438 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 119 की मौत हुई है। 


चंद्रपुर में 233 संक्रमित, 3 मृत 

चंद्रपुर जिले में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई तथा 233 नए मरीज पाए गए। यहां मरनेवालों की संख्या 152 हो गई है तथा संक्रमितों की कुल संख्या 10,242 हो चुकी है। 


गड़चरोली में 107 नए मरीज 

गड़चिरोली जिले में कोरोना के 107 नए मरीज पाए गए तथा एक 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। यहां अब तक 2, 818 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि 21 की मौत हो चुकी है। 

यवतमाल में 2 की मृत्यु, 66 नए मरीज

यवतमाल जिले में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गई तथा 66 नए मामले सामने आए। यहां अब पाजिटिव की कुल संख्या 8536 और मृतकों की संख्या 265 हो गई है। 

गोंदिया में 168 नए संक्रमित 

गोंदिया जिले में बुधवार को 168 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए तथा 2 की मृत्यु हो गई। अब तक यहां कुल 7,078 संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि मृतकों की कुल संख्या 97 हो गई है। 

वर्धा में 2की मौत, 157 पॉजिटिव 

वर्धा जिले में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गई तथा 157 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 4,611 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं तथा 124 की मौत हो चुकी है। 

अकोला में 7 की मौत, 110 नए पाजिटिव

अकोला में एक ही दिन में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई। जिसके कारण अब मृतकों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। 110 नए संक्रमित पाए जाने से कुल मरीजों की संख्या अब 7,505 हो गई है। बुधवार को 185 को डिस्चार्ज दिया गया। जिससे घर वापसी करने वालों की संख्या 5,874 हो गई है। अब 1,372 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है। 

बुलढाणा जिले में बुधवार को 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 188 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,185 पर पहुंच गया है। जिले में अबतक कोरोना की चपेट में 94 मरीज दम तोड़ चुके हैं। बुधवार को 157 मरीजों के ठीक होने के बाद अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,977 हो गई है। 1,114 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है। 

वाशिम जिले में बुधवार को 85 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ मिले हैं। चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,274, मृतकों की संख्या 85 पर पहुंच गई है। जिले के कोविड केयर सेंटरों में 778 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। बुधवार को 88 मरीज ठीक होने से अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 3,497 पर पहुंच गई है। 
 

Created On :   30 Sept 2020 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story