कोरोना : कोरोना संक्रमितों की संख्या लाख के पार, जानिए - विदर्भ के दूसरे शहरों का हाल

Corona: Number of corona infected crosses lakh, know the condition of other cities of Vidarbha
कोरोना : कोरोना संक्रमितों की संख्या लाख के पार, जानिए - विदर्भ के दूसरे शहरों का हाल
कोरोना : कोरोना संक्रमितों की संख्या लाख के पार, जानिए - विदर्भ के दूसरे शहरों का हाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक एक लाख पार हो गई। शनिवार को नए संक्रमितों की संख्या 236 ही रही, लेकिन सूची में अतिरिक्त 7593 मरीज बढ़ा दिए गए और इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार पहुंच गई। शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 95193 थी। शनिवार को यह संख्या 1 लाख 2786 हो गई। जिले में कुल 4266 नमूनों की जांच हुई। इसमें 236 पाॅजिटिव पाए गए। एम्स में 103 जांच की गई, जिसमें 8 पॉजिटिव आए। इसी तरह, मेडिकल के 409 में 34, मेयो के 635 में 27, माफसू के 103 में 16, नीरी के 164 में 20, नागपुर यूनिवर्सिटी के 476 में 49, निजी लैब के 554 में 55 और एंटीजन के 1822 टेस्ट में 27 सैंपल पॉजिटिव आए। नए संक्रमितों में 52 ग्रामीण, 182 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। कुल 11 मौतें हुईं, जिनमें 4 ग्रामीण, 5 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 3403 हो गई है।एक्टिव मरीज : शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 4280 रही। इसमें से ग्रामीण के 1148 और शहर के 3132 मरीज हैं। 2985 मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि 1295 मरीज विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जिले में पहले भी संक्रमितों, मृतकों, डिस्चार्ज और एक्टिव मरीजों के आंकड़ों में गलती सामने आई थी। शनिवार को फिर इसी तरह हुआ। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से मिलने वाली जानकारी में कई बड़े बदलाव दिखे। सभी आंकड़े बढ़ाए दिए गए। कुल संक्रमितों की संख्या में 7593 मरीज बढ़ाए गए। इसी तरह मृतकों में 286 और डिस्चार्ज मरीजों में भी 7463 मरीज बढ़ा दिए गए।  

अकोला में दो की मौत, 11 नए संक्रमित

अकोला जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। 11 नए संक्रमित पाए जाने से अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 8398 हो गई है। शनिवार को 38 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे घर वापसी करने वालों की संख्या 7902 तक पहुंच चुकी है। 213 सक्रिय मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

बुलढाणा में शनिवार को 55 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9424 हो गई है। शनिवार को 147 मरीजों को अस्पताल से छुटटी दी गई, जिससे घर जाने वालों की संख्या 8757 हो गई है। अब तक 125 मरीजों की यहां मौत हो चुकी है। तथा 541 एक्टिव मरीज इलाज करवा रहे हैं।

वाशिम में शनिवार को तीन मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। वहीं नए 19 कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे कुल पाजिटिव की तादाद 5422 हो गई है। 25 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 4898 हो गई है। 525 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 

 

 

Created On :   1 Nov 2020 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story