कैंसर इंस्टीट्यूट में फिलहाल नहीं रखे जाएँगे कोरोना मरीज, सुपर स्पे. की तीसरी मंजिल और टीबी हॉस्पिटल में भर्ती होंगे पॉजिटिव

Corona patients will not be kept in cancer institute at present, will be admitted positive in TB hospital
कैंसर इंस्टीट्यूट में फिलहाल नहीं रखे जाएँगे कोरोना मरीज, सुपर स्पे. की तीसरी मंजिल और टीबी हॉस्पिटल में भर्ती होंगे पॉजिटिव
कैंसर इंस्टीट्यूट में फिलहाल नहीं रखे जाएँगे कोरोना मरीज, सुपर स्पे. की तीसरी मंजिल और टीबी हॉस्पिटल में भर्ती होंगे पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के एक्टिव केस बढऩे के बाद अब मेडिकल कॉलेज में गंभीर व पूर्व से किसी बीमारी से ग्रस्त संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए फिलहाल सुपर स्पेशिएलिटी की तीसरी मंजिल को भी कोविड वार्ड बनाया गया है। यहाँ 62 बेड की सुविधा है, वहीं अब सुपर स्पेशिएलिटी के सामने स्थित पलमोनरी टीबी-चेस्ट हॉस्पिटल में भी कोविड मरीज रखे जाएँगे। यह सब कवायद कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहे निर्माण कार्य के पूरा नहीं होने के कारण की जा रही है। पीडब्ल्यूडी की प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट यूनिट(पीआईयू) के अधिकारियों ने फिलहाल यहाँ मरीजों को न रखने की बात मेडिकल प्रबंधन से की है। मेडिकल कॉलेज में रीवा, सागर के जिलों से भी कोविड मरीज आ रहेे हैं जिससे यहाँ इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। 
एसएस के पास रहेंगे तो होगी बेहतर देखरेख
डीन डॉ. पीके कसार का कहना है कि कैंसर इंस्टीट्यूट को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने की तैयारी थी, लेकिन यहाँ पर चल रहे काम के कारण फिलहाल इसे टाल दिया है। सुपर स्पेशिएलिटी की तीसरी मंजिल व 70 बिस्तरों वाले टीबी हॉस्पिटल में मरीज रखे जाएँगे। इससे सुपर स्पेशिएलिटी में 128, स्पाइन सेंटर में 80 और टीबी हॉस्पिटल में 70 बेड क्षमता हो जाएगी। टीबी हॉस्पिटल सुपर स्पेशिएलिटी के सामने होने के कारण डॉक्टरों को देखरेख में आसानी होगी। टीबी हॉस्पिटल में लगभग 12 मरीज हैं उन्हें विक्टोरिया में भर्ती किया जाएगा। 
 

Created On :   22 Aug 2020 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story