नियमों का पालन नहीं होने से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीजः टोपे

Corona positive patients increased due to non-compliance of rules: Tope
नियमों का पालन नहीं होने से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीजः टोपे
नियमों का पालन नहीं होने से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीजः टोपे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किए जाने के कारण मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और मालेगांव में मरीज बढ़ रहे हैं। टोपे ने कहा कि कोरोना संकट में निजी अस्पताल मनाने तरीके से मरीजों से फीस नहीं वसूल सकते। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न बीमारी के इलाज के लिए एक निश्चित दर तय की जा रही है। अस्पताल तय किए गए दर से अधिक फीस नहीं वसूल सकेंगे। टोपे ने कहा कि ज्यादा फीस वसूलने वाले मरीज महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधाकर शिंदे से शिकायत कर सकते हैं। टोपे ने कहा कि मुंबई में नए अस्पताल तैयार कर दो हजार नए बेड की व्यवस्था की जा रही है। टोपे ने कहा कि मुंबई में संस्थात्मक कोरेंटाइन की सुविधा बढ़ाई जा रही है। केंद्र सरकार ने मुंबई में स्थित सेना के अस्पतालों के आईसीयू बेड उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी है। इसके अलावा जरूत पड़ी तो रेलवे वैगन उपलब्ध कराने को तैयार है। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 120 हो गई है। इसमें से 1362 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर 100 नए मरीज मिल हैं तो कोरोना के 25 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी  मिल रही है। टोपे ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार पद रिक्त हैं। राज्य मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त सभी पदों को भरने के लिए मंजूरी दी है। लॉकडाउन के दौरान जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

सायन की घटना में राजनीति न हो

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि सायन के अस्पताल में कोरोना से जान गवाने वाले मरीज के शव को संक्रिमत मरीजों के साथ रखने की घटना में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कभी-कभी मरीज के निधन के बाद शव को लेने के लिए परिजनों को आने में देरी होती है। सरकार की ओर से अस्पताल प्रशासन को मरीज के निधन के बाद शव को 30 मिनट से अधिक समय तक अस्पताल में नहीं रखने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। 

Created On :   7 May 2020 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story