- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना पॉजिटिव दो मरीज की मौत, नए...
कोरोना पॉजिटिव दो मरीज की मौत, नए संक्रमित मरीज मिले

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के कोरोना यूनिट में भर्ती दो मरीजों की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सिम्स से जारी रिपोर्ट में छह नए कोरोना संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में परासिया के तीन, शहरी क्षेत्र के दो मरीजों के अलावा एक मरीज सिवनी का है। सिवनी का मरीज जिला अस्पताल मेें भर्ती है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती परासिया के भमोड़ी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग और डुंगरिया के पनारा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। नगरनिगम की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार कराया।
परासिया में मिले तीन संक्रमित-
बुधवार को सिम्स से जारी रिपोर्ट में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में परासिया में तीन, सिवनी और शहर के चंदनगांव व गुलाबरा में एक-एक संक्रमित मिले है। वहीं आज 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले मेें 1 हजार 913 मरीज हो गए है। इनमें से 70 एक्टिव केस है। जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
Created On :   4 Nov 2020 10:12 PM IST