कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मौत

Corona positive young man dies during treatment
कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मौत
कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मौत

- मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ और जिला जेल का एक कैदी कोरोना संक्रमित मिले
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती उमरिया ईसरा निवासी एक और कोरोना संक्रमित मरीज की बुधवार रात मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि कोरोना संक्रमित की कोई ट्रेवल या कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं है। बुधवार और गुरुवार को कुल 13 संक्रमित मिले है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं जिला जेल का कैदी भी कोरोना संक्रमित मिला है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 98 एक्टिव मरीज भर्ती है। वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 7 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है।  
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में शहर के गोलगंज क्षेत्र से तीन, बैल बाजार, अमरवाड़ा, बड़कुही से एक-एक और तामिया से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं गुरुवार को अमरवाड़ा, परासिया से एक-एक और छिंदवाड़ा में तीन कोरोना संक्रमित मिले है। जिला जेल में मिला संक्रमित शहर के रामबाग का रहने वाला है। 
दो दिन मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती रहा मृतक-
कोरोना से मृत उमरिया ईसरा निवासी युवक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बुखार आने पर उसे अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेल मेडिकल में भर्ती किया गया था। इस दौरान सांस लेने में तकलीफ होने पर उसका स्वाव सेंपल लिया गया था। बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। रात लगभग 11 बजे युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है।  
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिली पॉजिटिव-
मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सत्कार चौक स्थित उनके निजी क्लीनिक के कर्मचारियों समेत परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं महिला डॉक्टर द्वारा निजी एवं जिला अस्पताल में इलाज किए गए मरीजों की सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा कन्या शिक्षा परिसर क्वारेंटाइन सेंटर से परासिया की एक युवती और परासिया के कचराम के एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
करेली से लौटा परिवार संक्रमित-
बताया जा रहा है कि गोलगंज निवासी परिवार पिछले दिनों करेली से लौटा था। इसके बाद से पति-पत्नी और बच्चा क्वारेंटाइन थे। उन्होंने अपना स्वाव सेंपल जांच के लिए दिया था। बुधवार रात को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह बैल बाजार निवासी महिला की ट्रेवल हिस्ट्री है।  
कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में हड़कंप-
जिला जेल के एक कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। जेलर राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी युवक को एक प्रकरण में 14 अगस्त को जेल में दाखिल किया गया था। 16 अगस्त को उसका स्वाव सेंपल जांच के लिए दिया गया था। गुरुवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कैदी को जिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया है। जेल में आने के बाद से कैदी को अलग रखा गया था। कैदी के अलावा तीन अन्य लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमित कैदी को जेल में दाखिल कराने वाले कुंडीपुरा थाना के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। थाने के तीन आरक्षकों को क्वारेंटाइन किया गया है।
 

Created On :   21 Aug 2020 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story