कोरोना : विदर्भ में बढ़ने लगा है ठीक होने वालों का ग्राफ, बीड़ में गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान ने शुरु किया कोविड केयर सेंटर 

Corona: Recovering graph increasing of Patients in Vidarbha
कोरोना : विदर्भ में बढ़ने लगा है ठीक होने वालों का ग्राफ, बीड़ में गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान ने शुरु किया कोविड केयर सेंटर 
कोरोना : विदर्भ में बढ़ने लगा है ठीक होने वालों का ग्राफ, बीड़ में गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान ने शुरु किया कोविड केयर सेंटर 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के लिए यह राहत देनेवाली खबर हो सकती है कि पिछल कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कोरोना मुक्त होनेवालों का प्रमाण बढ़ने लगा है। सोमवार को मृतकों की संख्या भी घट चुकी है। सोमवार को 6601 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दिनभर में 4987 नये मरीज पाए गए है। 24 घंटे में 76 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मुक्त होनेवाली संख्या को देखते हुए रिकवरी दर 81.12 प्रतिशत पर आ चुका है। पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों को ऑक्सीजन, बेड, दवाएं आदि की समस्या से जूझना पड़ा है। हालात अब भी वैसे ही है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होेने का प्रमाण बढ़ने लगा है। लगातार चौथे दिन यानि सोमवार को कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की संख्या नये मरीजों के मुकाबले अधिक दर्ज की गई है। सोमवार को शहर के 4596 और ग्रामीण के 2005 कुल मिलाकर 6601 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मुक्त होनेवालों की संख्या 3 लाख 44 हजार 245 हो गई है। इसमें शहर के 258583 और ग्रामीण के 85662 का समावेश है। सोमवार को स्वस्थ होनेवालों का प्रमाण बढ़कर 81.12 प्रतिशत पर पहुंचा है। जिले में संक्रमितों का दर भी घटता दिखायी दे रहा है। सोमवार को जिले में 20178 लोगों की जांच की गई। इनमें से 24.72 प्रतिशत यानि 4987 लोग संक्रमित पाए गए है।  इनमें शहर के 3161, ग्रामीण के 1814 और जिले के बाहर के 12 लोगों का समावेश है। कोरोनाबाधितों की कुल संख्या 4 लाख 24 हजार 357 हो चुकी है। इसके अलावा 76 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 48, ग्रामीण के 16 और जिले के बाहर के 12 का समावेश है। इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 7675 पर पहुंच चुकी है। इनमें से 1093 मृतक जिले के बाहर के है। इनमें शहर के 4645 और ग्रामीण के 1937 शामिल है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 72437 है। इनमें से 58784 होम आयसोलेट है। 13653 मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती है।

स्वस्थ होनेवालों की संख्या में इजाफा 

विदर्भ के पांच जिलों से मई के आरंभिक दौर में ही राहत भरी खबर आई है। इन जिलों में संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़ी है। एक ओर जहां भंडारा जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ था, वहां मरीजों की संख्या तेजी से घटती जा रही है। गोंदिया में कोरोना का ज्यादा जोर आरंभ से ही नहीं चल पाया वहीं चंद्रपुर, गड़चिरोली और वर्धा में भी सोमवार को मरीजों की संख्या में कमी आई है। केवल अमरावती और यवतमाल जिले में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। गोंदिया जिले में सोमवार को 675 लोग कोरोना को हराकर घर लौट गए जबकि 240 लोग ही संक्रमित पाए गए। हालांकि 9 लोगों ने जान भी गंवाई।  भंडारा जिले में 1099 लोग स्वस्थ हुए तथा इससे लगभग आधे 550 लोग संक्रमित पाए गए। 10 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान चली गई। गड़चिरोली जिले में 559 लोगों ने कोरोना को मात दी, जबकि 239 लोग ही संक्रमित पाए गए। 11 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। चंद्रपुर जिले में भी 993 लोग स्वस्थ हुए जबकि 973 लोग पॉजिटिव पाए गए तथा 22 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। वर्धा जिले में काफी दिनों बाद मरीजों की संख्या में कमी आयी है। यहां पर 318 नए मरीज मिले जबकि 573 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए। 25 लोगों को जान गंवानी पड़ी। यवतमाल जिले में 1399 नए मरीज मिले हैं जबकि 1161 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 28 लोग कोरोना के कारण काल का ग्रास बन गए। अमरावती जिले में सोमवार को 903 नए मरीज पाए गए तथा 19 लोगों ने जान गंवाई। साथ ही 602 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 

मनपा सभापति को लील गया कोरोना 

चंद्रपुर जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवार को भाजपा के पदाधिकारी व चंद्रपुर मनपा के जोन क्रमांक 3 के सभापति अंकुश सावसाकडे की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली। वे बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित थे। वे नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाररत थे जहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था जिस कारण उन्हें चंद्रपुर के जिला सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। वहां से फिर उन्हें शहर के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन 3 मई को उनका देहांत हो गया। 

अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 28 मृत, बढ़े 1,539 संक्रमित

अकोला जिले में सोमवार को 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या अब 731 हो गई है। 387 नए संक्रमित मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 41,709 हो गई है। 438 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 5,455 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

बुलढाणा जिले में सोमवार को 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 728 नए पॉजिटिव मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 66,710 हो गई है। 1,135 मरीज स्वस्थ होने से ठीक हो चुके लोगों की तादाद 59,735 हो गई है। 6,710 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। 

वाशिम जिले में सोमवार को 2 मरीजों की मौत हुई, और 424 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमित 28,728 हुए। 503 मरीजों के ठीक हो जाने से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 24,341 पर पहुंच गई है। 3,919 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। 

गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान ने शुरु किया कोविड केयर सेंटर 

गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान ने बीड़ के परली में कोविड के रोगियों के लिए केंद्र बनाया है। जहां भोजन की व्यवस्था भी की गई है। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे और सांसद डॉ प्रीतम मुंडे ने लोगों को इलाज मुहैया कराने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस केंद्र में रोगियों की सेवा शुरू हो गई है। बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि के अवसर पर गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान ने मंगल कार्यालय में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है।

Created On :   3 May 2021 4:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story