यवतमाल से राहत भरी खबर- अबतक 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई

Corona : Relieved news from Yavatmal, 73 people report are negative
यवतमाल से राहत भरी खबर- अबतक 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
यवतमाल से राहत भरी खबर- अबतक 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। मेडिकल कॉलेज दाखिल 73 लोगों की रिपोर्ट 24 घंटे में नेगेटिव आई। उसमें 33 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को आई, जब्कि 40 लोगों के रिपोर्ट रविवार को आई चुकी थी। ऐसे में कुल 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जो राहत देने वाली खबर है। अन्य 100 लोगों की रिपोर्ट नागपुर जीएमसी के पास प्रलंबित है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने दी है।

4 दिन में दो रेस्टोरेंट और बार के लाइसेंस रद्द 

कोरोना को देखते हुए जिले में कर्फ्यू है। इस दौरान आदेश का उल्लंघन कर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले महागांव तहसील के हिवरा संगम के होटल सिटी प्वाइंट रेस्टोरेंट एंड बार और वणी के अक्षरा बार के लाइसेंस स्थाई रूप से रद्द कर दिए गए हैं। बता दे की अक्षरा रेस्टोरेंट और बार में भी शराब बिक्री शुरू थी। जिसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा की गई है। इन दोनों के लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिए गए हैं। 

Created On :   13 April 2020 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story