- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- यवतमाल से राहत भरी खबर- अबतक 73...
यवतमाल से राहत भरी खबर- अबतक 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। मेडिकल कॉलेज दाखिल 73 लोगों की रिपोर्ट 24 घंटे में नेगेटिव आई। उसमें 33 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को आई, जब्कि 40 लोगों के रिपोर्ट रविवार को आई चुकी थी। ऐसे में कुल 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जो राहत देने वाली खबर है। अन्य 100 लोगों की रिपोर्ट नागपुर जीएमसी के पास प्रलंबित है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने दी है।
4 दिन में दो रेस्टोरेंट और बार के लाइसेंस रद्द
कोरोना को देखते हुए जिले में कर्फ्यू है। इस दौरान आदेश का उल्लंघन कर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले महागांव तहसील के हिवरा संगम के होटल सिटी प्वाइंट रेस्टोरेंट एंड बार और वणी के अक्षरा बार के लाइसेंस स्थाई रूप से रद्द कर दिए गए हैं। बता दे की अक्षरा रेस्टोरेंट और बार में भी शराब बिक्री शुरू थी। जिसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा की गई है। इन दोनों के लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिए गए हैं।
पांढरकवड़ा में कुछ समय तक जोरदार बारिश हुई। जिसके बाद वहां मौसम थोड़ा ठंडा हो गया, हालांकि लॉक डाउन के कारम सड़के सुनसान दिखी। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने लॉक डाउन कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
महिला किसान ने की आत्महत्या
घाटंजी मुगानजी वार्ड की निवासी वत्सला विष्णु वट्ट ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसपर एक लाख रुपए का कर्ज था। जिससे वो कफी परेशान रहने लगी थी। पुलिस ने जांच शुरू की है
फालतू घूमने वालो पर कार्रवाई
इसके अलावा फालतू घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गईष जिसके तहत 1000 लोगों की गाड़ियां जब्त की गईं। यातायात पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   13 April 2020 4:14 PM IST