- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में 499 रुपए में करा सकेंगे...
मुंबई में 499 रुपए में करा सकेंगे कोरोना जांच, मोबाईल वैन शुरु
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के लिए निजी कंपनी स्पाइस हेल्थ के तीन मोबाईल कोरोना जांच प्रयोगशाला वैन का लोकार्पण किया। इससे लोग 499 रुपए में कोरोना की जांच करा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में पूरे राज्य के लिए चलते-फिरते प्रयोगशाला वैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई में तीनों वैन के माध्यम से कोरोना के मरीजों को खोजने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का टीका उपलब्ध हुआ है लेकिन विभिन्न देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन नजर आ रहा है। इस पर अनुसंधान शुरू है। इसलिए आज भी कोरोना के मरीजों को खोज और उपचार करना सरकार की प्राथमिकता है।
मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि वैन के जरिए केवल 499 रुपए में कोरोना की जांच हो सकेगी। कोरोना जांच रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाएगा। प्रयोगशाला वैन गोरेगांव, बीकेसी और वरली स्थित एनआईसी डोम के कोविड केंद्र में उपलब्ध कराया जाएगा। तीन वैन से मुंबई में प्रति दिन अतिरक्त 3 हजार कोरोना जांच की जा सकेगी। यह प्रयोगशाला वैन एनएबीएल एक्रिडेटेड और आईसीएमआर की ओर से मंजूरी मिली है। वहीं स्पाइस जेट के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि वैन में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर भविष्य मं एसआईवी सहित अन्य बीमारियों की जांच की जा सकेगी।
Created On :   11 Feb 2021 9:31 PM IST