उस्मानाबाद में सीएसआर फंड से खुलेगा कोरोना टेस्ट केन्द्र

Corona Test Center to be open from CSR Fund in Osmanabad
उस्मानाबाद में सीएसआर फंड से खुलेगा कोरोना टेस्ट केन्द्र
उस्मानाबाद में सीएसआर फंड से खुलेगा कोरोना टेस्ट केन्द्र

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। महत्वाकांक्षी जिले की सूची में शामिल महाराष्ट्र के उस्मानबाद में कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) फंड से कोरोना टेस्ट केन्द्र खोला जा रहा है। इस महीने के अंत तक यह केन्द्र शुरु हो सकता है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समूह की हुई 15वीं बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। देशभर में कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने उच्चाधिकार प्राप्त समूह संख्या-6 गठित की है। इसमें गैर सरकारी संस्था, नागरिक समाज संस्था सहित विश्व स्तरीय संस्थाएं इसमें शामिल है। इन संस्थाओं का समन्वय बनाकर कोरोना से अति प्रभावित जिलों की समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत उस्मानाबाद में सीएसआर फंड से कोरोना टेस्ट केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।
फिलहाल उस्मानाबाद में एकत्रित किए जा रहे कोरोना के नमूनों को लातूर में भेजा जा रहा है। उस्मानाबाद में केन्द्र खोलने पर यहां प्रतिदिन 100 नमूनों की जांच की जा सकेगी
 

Created On :   10 Jun 2020 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story