कोरोना: संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हडक़ंप

Corona: There was a stir after getting the suspected patient
कोरोना: संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हडक़ंप
- एहतियात के तौर पर आईसीयू में कराया शिफ्ट कोरोना: संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हडक़ंप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज मिलने से हडक़ंप मचा हुआ है। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर मरीज को अस्पताल के कोविड यूनिट में शिफ्ट कराया गया है। मरीज का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया है। गुरुवार को मरीज की जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक 40 वर्षीय एक मरीज को निमोनिया समेत सांस लेने में तकलीफ की समस्या थी। प्राथमिक इलाज के बाद एहतियात के तौर पर उसे कोरोना आईसीयू में भर्ती किया गया था। चिकित्सक द्वारा मरीज का सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना का कहना है कि मरीज पॉजिटिव नहीं है। एहतियात के तौर पर उक्त मरीज को सामान्य मरीजों से अलग रखा गया है। आईसीयू में भर्ती मरीज की हालत सामान्य है। मरीज का ऑक्सीजन लेबल सामान्य है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उक्त मरीज को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
ट्रामा ट्रायज और आईसीयू तैयार-
आरएमओ डॉ.संजय राय ने बताया कि जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। कोरोना अलर्ट के चलते अस्पताल में 10-10 बेड का ट्रामा ट्रायज और आईसीयू, 24 बेड का एचडीयू वार्ड और प्राइवेट वार्ड के सौ बेड मरीजों के लिए तैयार है। वहीं चिकित्सक व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है।

 

Created On :   1 Dec 2021 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story