कोरोना : कोवैक्सीन का ट्रायल लगातार सफलता की ओर, संक्रमित होने पर नहीं कटेगा वेतन

Corona: Trial of covaxine towards continued success
कोरोना : कोवैक्सीन का ट्रायल लगातार सफलता की ओर, संक्रमित होने पर नहीं कटेगा वेतन
कोरोना : कोवैक्सीन का ट्रायल लगातार सफलता की ओर, संक्रमित होने पर नहीं कटेगा वेतन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में दूसरे फेज का पहला डोज 15 दिन पहले दिया गया है। दूसरा डोज 12 दिन बाद यानी प्रारंभ से 28वें दिन दिया जाएगा। इसके प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर डॉ. सी. एस. गिल्लुरकर का कहना है कि अब तक जिन्हें यह डोज दिया गया है, उन पर यह पूरी तरह सफल लग रहा है। दूसरे डोज के तुरंत बाद फिर से सैंपल भेजे जाएंगे। तीसरा डोज अक्टूबर माह में ही शुरू होगा। कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए देश में कई केंद्र चुने गए हैं। इसमें से एक नागपुर का डॉ. गिल्लुरकर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और रिसर्च सेंटर में ट्रायल किया जा रहा है। डॉ. गिल्लुरकर ने कहा कि दूसरा फेज पूरा होने के बाद सटीक परिणाम प्रकाशित करेंगे।

अब कोरोना बाधित होने पर नहीं कटेगा वेतन

जिला परिषद में अनुबंध पर कार्यरत कोरोना संक्रमित कर्मचारी अस्पताल में भर्ती या होम आयसोलेट रहने पर उनके वेतन में कटौती नहीं होगी।  महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षण परिषद ने समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को यह सहूलियत लागू कर दी है। इससे पूर्व अनुबंधित कर्मचारियों को यह सहूलितय नहीं थी। जिला परिषद में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 231 कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्हें सालभर में 10 दिन वैद्यकीय अवकाश मिलता है। कोरोना संक्रमण होने पर तंदुरुस्त होने में 20-22 दिन लग जाते हैं। 10 से अधिक दिन अवकाश पर रहने पर वेतन काटा जाता है। सरकार के इस निर्णय से अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को राहत मिली है। जिला परिषद में अनुबंध पर अनेक कर्मचारी कार्यरत हैं। उनके कंधों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विविध जिम्मेदारियां दी गई हैं। कर्तव्य का निर्वहन करने के दौरान विविध विभागों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमण की चपेट में आए कर्मचारियों में अनुबंध पर कर्मचारियों का भी समावेश है। कुछ कर्मचारी कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए। जिन्हें तीव्र लक्षण नहीं है, उन्हें होम आयसोलेशन किया गया है। 

सक्षम प्राधिकारी का प्रमाणपत्र आवश्यक

कोरोना संक्रमित अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी अस्पताल या होम आयसोलेशन में रहने पर सक्षम प्राधिकारी का मेडिकल सर्टिफिकेट रहने पर ही वेतन कटौती से छूट मिलेगी। सर्टिफिकेट जोड़ने पर संबंधित कर्मचारी का अवकाश कर्तव्य कालावधि माना जाएगा।
 

Created On :   27 Sept 2020 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story