- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना अपडेट... तीन की मौत, कोविड...
कोरोना अपडेट... तीन की मौत, कोविड वार्ड की स्टाफ नर्स समेत 36 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती दो बुजुर्ग समेत तीन मरीजों की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा सिम्स से जारी रिपोर्ट में बुधवार को कोविड वार्ड की एक नर्स समेत जिले में 36 पॉजिटिव मिले है। इनमें श्रीवास्तव कॉलोनी इंदिरा नगर निवासी एक प्रसूता समेत शहरी क्षेत्र के 16 मरीज शामिल है। इन संक्रमितों को मिलाकर जिले में अब 1642 पॉजिटिव हो गए है। वहीं बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती 28 मरीज व पांढुर्ना के 7 मरीज स्वस्थ हुए है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुलाबरा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, पुराना जनपद भवन के सामने रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग और निजी अस्पताल में भर्ती दमुुआ नंदन अटाई वार्ड नम्बर 5 निवासी 51 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। सभी मृतकों का अंतिम संस्कार नगर निगम की टीम द्वारा किया गया है।
शहर में यहां मिले संक्रमित-
सिम्स से बुधवार को जारी रिपोर्ट में इंदिरानगर की एक प्रसूता, चंदनगांव हाउसिंग बोर्ड निवासी एक नर्स, चित्रकूट कॉम्प्लेक्स पवार होटल के पीछे निवासी एक बुजुर्ग, शिवनगर कॉलोनी से एक युवक, कुकडाजगत से एक, गुरैया से एक, नई आबादी से एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा जिला अस्पताल में भर्ती भूलामोहगांव से चार पॉजिटिव आए है। वहीं पांढुर्ना से चार, परासिया से तीन, जुन्नारदेव से दो, सौंसर से पांच हर्र्रई से छह कोरोना संक्रमित मिले है।
पांढुर्ना में मिले चार संक्रमित-
पांढुर्ना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में चार नए संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में शहर के हनुमंती वार्ड निवासी एक 38 वर्षीय महिला और गणेश वार्ड निवासी एक 68 वर्षीय बुजुर्ग के अलावा आजनगांव निवासी 50 वर्षीय पुरूष और 18 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भाजपा नेता अनुज पाटकर कोरोना संक्रमित
परासिया के भाजपा नेता अनुज पाटकर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके कांटेक्ट में आने वालों लोगों से अपील की है कि वे भी अपनी स्वास्थ्य जांच करा ले या होम क्वारेंटाइन हो जाए। अनुज पाटकर विगत दिनों एक अधिवक्ता के साथ भोपाल गए थे। वहां से लौटने के बाद उनका स्वास्थ खराब था।
Created On :   8 Oct 2020 3:42 PM IST