- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना टीकाकरण - 83 केंद्रों पर लगे...
कोरोना टीकाकरण - 83 केंद्रों पर लगे 11512 टीके, सेंटरों में नजर आई भीड़ , टीके न लगने से निराश लौटे हितग्राही
वैक्सीन की किल्लत के बाद जिले में तीन गुना घटा टारगेट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने का असर जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान पर दिखाई देने लगा है। भोपाल से मिले निर्देशों के बाद जिले में केंद्रों की संख्या घटा दी गई, जिसके बाद अपेक्षित लक्ष्य भी घट गया। सोमवार तक जहाँ 179 केंद्रों पर 30 हजार हितग्राहियों को टीके लगाने का लक्ष्य था, वहीं बुधवार को यह 83 केंद्रों पर सिमट गया। हालाँकि 10 हजार का टारगेट होने के बाद भी 11 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए। इससे साफ जाहिर होता है कि बुधवार को केंद्रों पर भीड़ अत्यधिक रही। कुछ केंद्रों से लोगों के निराश लौटने की जानकारी भी आई। उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि एक दिन के लिए मिलने वाला स्टॉक खत्म हो गया है, अब गुरुवार को टीके लगेंगे।
Created On :   25 March 2021 3:25 PM IST