कोरोना पीड़ितों को नहीं मिल रहा बाल संगोपन योजना का लाभ

Corona victims are not getting the benefit of child care scheme
कोरोना पीड़ितों को नहीं मिल रहा बाल संगोपन योजना का लाभ
 नागपुर कोरोना पीड़ितों को नहीं मिल रहा बाल संगोपन योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने कोरोना में एक पालक गंवा चुके बच्चों की मदद के लिए बाल संगोपन योजना लागू की है। महिला व बाल कल्याण विभाग की तरफ से योजना का खूब डंका पीटा गया, लेकिन नागपुर जिले में अभी तक एक भी पीड़ित बच्चे को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। बाल संगोपन योजना के तहत पीड़ित बच्चे को 1100 रुपए महीने की मदद का प्रावधान है। जिले में कोरोना से एक पालक गंवा चुके बच्चों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है। अभी तक करीब 1800 आवेदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला व बाल विकास विभाग पहुंच चुके हंै। यह योजना महिला व बाल विकास विभाग की है और इस योजना का डंका पिछले तीन महीने से खूब पीटा जा रहा है। बच्चे का जो संगोपन करेंगे, उन्हें मदद के तौर पर 1100 रुपए हर महीने देने का प्रावधान है। पीड़ित बच्चे का रजिस्ट्रेशन करने के पहले विभाग संबंधित परिवार का सोशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट तैैयार करती है। सैकड़ों आवेदन तो विभाग के पास पहुंच गए, लेकिन मदद एक बच्चे को भी नहीं मिल सकी है। विभाग का दावा है कि योजना के अमल का लेकर अधिकारी गंभीर हैं। 

देखकर बताती हूं

जिला महिला व बाल विकास विभाग के कार्यालय पहुंचने पर जिला महिला व बाल विकास अधिकारी अपर्णा कोल्हे मौजूद नहीं थीं। मोबाइल पर संपर्क करने पर ‘थोड़ी देर में ऑफिस पहुंचने व देखकर बताती हूं’ का जवाब दिया। जवाब नहीं मिला तो पुन: मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन प्रतिसाद नहीं दिया। कोविड से पालक गंवा चुके बच्चों को विभाग से हमदर्दी की जरूरत है।

 

 

Created On :   9 Jan 2022 12:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story