Corona Virus: जबलपुर में चार नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए

Corona Virus Four new Corona positive cases were reported in Jabalpur
Corona Virus: जबलपुर में चार नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए
Corona Virus: जबलपुर में चार नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार की रात प्राप्त हुई 132 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के चार और मामले सामने आये हैं । इनमें चाँदनी चौक निवासी मोहम्मद गौस उम्र 65 बर्ष एवं नुसरत अंसारी उम्र 12 बर्ष तथा नया मोहल्ला ओमती निवासी जमील खान उम्र 42 बर्ष एवं बंटी खान उम्र 46 बर्ष शामिल हैं । जमील खान एवं बंटी खान कोरोना फाइटर्स है। मोहम्मद गौस की पत्नी रईसा बेगम पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 92 हो गई है । आईसीएमआर लैब से आज रात मिली रिपोर्ट्स में 18 अंडर प्रोसेस में है और शेष निगेटिव पाई गई हैं ।

Created On :   1 May 2020 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story