- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना वायरस - अब और ज्यादा सतर्कता...
कोरोना वायरस - अब और ज्यादा सतर्कता की जरूरत -जबलपुर में 30 पॉजिटिव, एक संक्रमित की मौत

संक्रमण का असर कम हुआ है खत्म नहीं, कलेक्टर ने कहा- त्योहारों का समय है सावधानी रखें भीड़ न लगाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण कम जरूर हो गया है लेकिन खत्म नहीं हुआ है, इसलिए अब ज्यादा सतर्कता की जरूरत है क्योंकि ठंड भी बढ़ रही है और त्योहारों का भी समय चल रहा है, जितनी सावधानी बरतेंगे उतने सुरक्षित रहेंगे। दो दिन के बाद जिले में कोरोना से हुई मौतों में एक अंक का इजाफा हुआ है। रविवार को 30 नए संक्रमित मिले, वहीं 47 पूर्व संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या में इजाफा होने से जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 94 प्रतिशत के करीब पहुँच गया है। रिकवरी बढऩे से एक्टिव मरीजों की संख्या अब 610 रह गई है, इनमें 387 पॉजिटिव घर में ही आइसोलेशन में हैं। शेष 223 पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि बाजारों में भीड़ न बढ़ाएँ, घरों से निकलें तो मास्क जरूर पहनें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथ बार-बार धोएँ और सेनिटाइज करते रहें। उन्होंने कहा कि त्योहार घरों पर ही मनाएँ और बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार व्यक्तियों को बाहर न निकलने दें, इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ठंड बढऩे के साथ ही वायरस के फिर से लौटने की बात भी की जा रही है, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वे तैयारी रखें भले ही स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर डिस्ट्रिक्ट कोरोना कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर में सम्पर्क किया जाए। सेंटर में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहते हैं।
Created On :   2 Nov 2020 2:00 PM IST