- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दीनदयाल चौक: जहां 2 साल में...
Jabalpur News: दीनदयाल चौक: जहां 2 साल में फ्लाईओवर बनाने का सपना दिखाया वहां पर "मिट्टी' की टेस्टिंग तक नहीं

- 2023 में राज्य सरकार का जब गठन हुआ तो सबसे पहले फ्लाईओवर बनाने वादा किया गया
- दीनदयाल चौक के फ्लाईओवर के लिए भी केन्द्रीय फण्ड से पैसा मिलता है तो इसको बनाने में सहजता होगी।
- चौराहे के बड़े हिस्से में आईएसबीटी की बसों का पूरे समय जमावड़ा।
Jabalpur News: शहर के उत्तरी हिस्से में दीनदयाल चौक से माढ़ोताल तक का सफर मुसीबतों, परेशानियों से भरा है। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार यह सड़क हर पल हैवी ट्रैफिक, कृषि उपज वाले वाहन, बस और शहर के बाहर जाने वाले वाहनों की वजह से जाम के हालात में रहती है।
इस तरह की परेशानी को देखते हुये वर्ष 2023 में इस चौराहे पर एक साल के अंदर 3 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनाने की घोषणा कर दी गई, जिस वक्त यह घोषणा हुई तो उस समय लगा जैसे इसका कुछ समय में काम भी चालू हो जाएगा लेकिन अफसोस दो साल बीत जाने के बाद भी इस फ्लाईओवर के लिए कभी लोक निर्माण सेतु ने शुरुआती सॉइल टेस्टिंग तक नहीं की।
बता दें कि किसी भी सेतु संबंधी प्लान को बनाने के पहले शुरुआती सॉइल टेस्टिंग कर उसका विस्तृत प्लान तैयार किया जाता है। इतने सालों में यह फ्लाईओवर बनेगा यह चर्चा में तो रहा पर इसको लेकर विभागीय स्तर पर कोई प्लान तक तैयार नहीं हो सका है। अभी फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि लोक निर्माण सेतु के प्रपोजल में इस एरिया में कोई भी फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजा तक नहीं गया है।
इस फण्ड से जल्द बन सकता है
लोक निर्माण सेतु से जुड़े जानकारों का कहना है कि यदि दीनदयाल चौक के फ्लाईओवर के लिए भी केन्द्रीय फण्ड से पैसा मिलता है तो इसको बनाने में सहजता होगी। विशेष बात यह है कि इस मार्ग में सड़क पहले से चौड़ी होने पर भू-अर्जन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसमें फ्लाईओवर को दीनदयाल चौक के पहले से शुरुआत कर माढ़ोताल में एक रैंप पाटन वाली सड़क की ओर तो एक कटंगी वाली रोड में उतारा जा सकता है। इसके बनने से लाखों की आबादी को हर दिन होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सकती है।
सर्दियों में कई किलोमीटर का जाम - सर्दियों के समय मटर, कृषि उपज से लदे वाहन इस रोड से गुजरते हैं तो कृषि उपज मंडी, दीनदयाल चौक, माढ़ोताल तिराहा और आगे बायपास तक जाम की नौबत आती है। इस मार्ग में पाटन व दमोह कटंगी से जो वाहन आते हैं उनको जाम में फंसना पड़ता है। आईएसबीटी से जो बसें निकलती हैं वे दीनदयाल चौराहे पर आकर खड़ी होती हैं वे भी ट्रैफिक का कबाड़ा करती हैं।
चौराहे पर ऐसा अराजक नजारा
चौराहे के बड़े हिस्से में आईएसबीटी की बसों का पूरे समय जमावड़ा।
एक हिस्से में सब्जी व फल के ठेलों का कब्जा जो रोकते हैं रास्ता।
एक हिस्से में ऑटो की भीड़, जिससे निकलना तक होता है मुश्किल।
चौराहे पर रोटरी बड़ी होने से सामने वाले हिस्से में देखना कठिन।
चौराहे पर पीक ऑवर्स में वाहन फंसे बिना आगे नहीं बढ़ सकता।
Created On :   13 May 2025 6:48 PM IST