- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corporation's economy will be back on track due to lease cases
दैनिक भास्कर हिंदी: लीज के मामलों से पटरी पर आएगी निगम की अर्थ व्यवस्था

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की आर्थिक स्थिति को कोरोना ने काफी हद तक बिगाड़ दिया है। इसे सँभालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। अब लीज के प्रकरणों से अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। निगम की पिछली एमआईसी की बैठक में 145 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 16 लीज धारकों ने 85 लाख रुपए जमा कर दिए हैं। बाकी लीजधारकों को अब नोटिस जारी किये जा रहे हैं और 7 दिनों के अंदर उनसे राशि वसूल की जाएगी।
बताया जाता है कि निगम लीज धारकों से राशि वसूल करने जोरदार तैयारी कर रहा है। यही कारण है कि जिन 145 प्रकरणों को पारित किया गया था, उन्हें नोटिस जारी किया गया और 16 ने राशि जमा कर दी। अब बचे हुए सभी लीजधारकों को 7 दिनों का समय दिया गया है और यदि इस अवधि में इन्होंने राशि जमा नहीं की तो इनकी लीज निरस्त कर दी जाएगी, जिससे सभी लीजधारक मुसीबत में आ जाएँगे। निगम अब ऐसे ही सख्त निर्णय ले रहा है। इसके साथ ही लॉकडाउन अवधि में अधिकारियों ने मेहनत की और करीब 25 नई फाइलें तैयार हो गईं, जिन्हें प्रशासक से पारित कराया जाएगा और इनसे करीब 2 करोड़ रुपये की राशि निगम के खजाने में जमा होगी। इस प्रकार इन मामलों से निगम को लगभग 9 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी, जो ऐसे समय में निगम के लिए संजीवनी से कम नहीं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 283 हुई - रीवा में पहली मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मण्डला सड़क पर नागाघाटी का पहाड़ फिर धसकने लगा, राहगीरों को खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई