- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Countdown begins: Speculative market heated over election results
दैनिक भास्कर हिंदी: सत्ता पर सट्टा : चुनाव परिणाम को लेकर बाजार गर्म, नागपुर जिले की कुछ सीटों को लेकर असमंजस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मतदान के बाद राजनीति के जानकार मतदाताओं की चुप्पी के कारण भले ही परिणाम का सटीक आंकलन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव परिणाम का काउंटडाउन शुरु होते ही सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। कुछ घंटों बाद मतगणना शुरु होते ही रुझान आने शुरु हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले एक्जिट पोल की रिपोर्ट की साथ सट्टा बाजार में काफी हलचल दिखी। सट्टा बाजार के अनुसार शहर की सभी 6 सीटों में भाजपा जीतेगी। जिले की 6 में एक दो सीट पर असमंजस की स्थिति है। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो जिले में भाजपा प्लस यानी अच्छी स्थिति में ही रहेगी। शुक्रवार की शाम तक सट्टा बाजार में उम्मीदवारों को लेकर मामूली घट बढ़त होती रही। दक्षिण पश्चिम नागपुर में भाजपा उम्मीदवार व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पराजय पर सट्टा बाजार 1 के 5 देने को तैयार है। कुछ ऐसी ही स्थिति पूर्व नागपुर में भाजपा उम्मीदवार कृष्णा खोपड़े को लेकर है। खोपडे की हार जीत पर 0-2 का भाव दिया जा रहा है। मध्य नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार टक्कर तो देते दिख रहे हैं, लेकिन भाजपा का पलड़ा भारी है। मध्य में भाजपा उम्मीदवार विकास कुंभारे को 25 पैसे व कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके को 35 पैसे का भाव दिया गया है।
उत्तर नागपुर में त्रिकोणीय मुकाबले की चर्चा के बीच भाजपा उम्मीदवार मिलिंद माने की स्थिति मजबूत बतायी जा रही है। माने की जीत पर 50 पैसे व पराजय 70 पैसे का भाव दिया जा रहा है। दक्षिण में मोहन मते को लेकर 25-30 का भाव दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में हिंगणा से भाजपा उम्मीदवार समीर मेघे की जीत एकदम तय मानी जा रही है। मेघे को 0-5 का भाव दिया गया है। काटोल में राकांपा के अनिल देशमुख को 30-40, सावनेर में सुनील केदार पर 50-65 व रामटेक में भाजपा के डी .मलिकार्जुन रेड्डी को 70-80 का भाव दिया गया है।
यह भी चर्चा है कि नागपुर के सट्टा बाजार में कुछ ऐसे कार्यकर्ता भी जुड़े हैं जिनका भाजपा से संबंध है। भाजपा की शत प्रतिशत जीत के दावे को जोर दिया जा रहा है। सट्टा बाजार में हर घंटे में भाव बदल रहे हैं। गुरुवार की शाम से भाजपा उम्मीदवार की संभावित जीत के अंतर के आंकड़े को लेकर भी सट्टा लग रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl