- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- काउंटर खुल नहीं रहे, एटीपी बंद तो...
काउंटर खुल नहीं रहे, एटीपी बंद तो बिल कैसे जमा करें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली कंपनी लोगों को एवरेज बिल भेजकर समय पर जमा करने मैसेज भेज रही है। इस दौरान कुछ लोगों ने तो ऑनलाइन बिल जमा कर दिए हैं मगर अभी बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जो ऑनलाइन बिल जमा नहीं कर सकते हैं वे एटीपी मशीन या बिजली काउंटर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इन उपभोक्ताओं के सामने यह समस्या आ रही है कि न तो काउंटर खुल रहे हैं और न ही एटीपी मशीनें चालू हो रही हैं। तो बिल कहाँ जमा करें। दफ्तरों में भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है।
रांगोली सजा कर गीत-संगीत से दी आदरांजलि
संस्कार भारती द्वारा पूरे देश में पद््मश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्म शताब्दी समारोह में उनको नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों के द्वारा वाकणकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित िकए गए एवं रांगोली, दीप प्रज्ज्वलन, गीत संगीत के माध्यम से घरों में रहने आदरांजलि दी गई। सांसद राकेश सिंह, महापौर डॉक्टर स्वाति सदानंद गोडबोले, महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज, राष्ट्रीय परिषद उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल, प्रोफेसर आनंद राणा, अशोक मनोध्या ने वाकणकर जी को नमन किया। अंत में संस्कार भारती के संरक्षक पद््मश्री बाबा योगेंद्र ने सभी संस्कार भारती सदस्यों एवं देश को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजेश कुमार खरे, श्री मिश्र, राकेश पाठक, मदन गोपाल पटेल, माला सिंह, योगेश चौबे, साधना तिवारी, ममता ठाकुर, उमंग खरे, संजय सेन, डॉ. मनोज नामदेव, मुनीश जैन, महेश मानव, रामानंद बैरागी, प्रवीण भारद्वाज, हरवंश सिंह चक्रेल का सहयोग रहा।
Created On :   6 May 2020 2:47 PM IST