- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पत्नि के मायके जाने से दुखी पति ने...
पत्नि के मायके जाने से दुखी पति ने किया आत्मदह, अस्पताल में तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुड़ौर में एक ऐसी दर्दनाक घटना घटित हुई जिसको सुन कर लोगो की रूह कांप उठी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवक शीष राठौर पिता मूस्ताज राठौर निवासी सुड़ौर ने अपनी पत्नि को मायके जाने से रोकने लगा मगर वह जिद में आ गयी और पति की बात को न मान कर वह अपना बैग लेकर मायके के लिये निकल गयी। इसके बाद सुबह लगभग 10 बजे युवक शीष राठौर ने घर में रखा केरोसीन तेल को अपने ऊपर डाल लिया तथा आग लगा ली।
चीख पुकार सुन कर मोहल्ले वाले दौड़े
कमरे में आग लगाने के बाद युवक धूं-धूं कर जलने लगा जिसकी चीख पुकार सुन कर मोहल्ले के अन्य लोग दौड़े और आग को बूझाया मगर तब तक युवक लगभग 90 प्रतिशत जल चुका था घटना की सूचना 108 कॉल सेंटर पर दी सूचना पाते ही शाहनगर थाना से 108 के ईएमटी सुनील शुक्ला एवं पायलट राजेन्द्र यादव घटना स्थल पर पहुंच गये तथा आग में झुलसे युवक को उपचार हेतु शाहनगर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर युवक को भर्ती कराया गया उपचार के दौरान युवक ने दोपहर साढ़े बारह बजे दम तोड़ दिया घटना पर शाहनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
मोटरसाईकिल से गिर कर दो युवक घायल
जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के बोरी चौकी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम महेबा निवासी रफीक पिता जानी अली, मोहम्मद पिता जानी अली एवं आशिक खान पिता वासिर खान मोटरसाईकिल से बोरी से रीठी मार्ग से गुजर रहे थे तभी अचानक खम्हरिया श्यामनगर के बीच मोटरसाईकिल असंतुलित हो कर गिर गयी जिससे रफीक एवं मोहम्मद खान घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु शाहनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत से गिर कर युवक घायल
जिले के बृजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम रहुनिया पानारी निवासी उपदेश आदिवासी पिता दशरथ आदिवासी उम्र 30 वर्ष गत दिनांक 10-11 जुलाई की दरम्यानि रात्रि को छत पर सो रहा था तभी अचानक रात्रि के तीन बजे छत से नीचे गिर गया जिससे युवक के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटे आयी है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है।
Created On :   12 July 2019 1:13 PM IST