- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन के मुआवजे में हिस्से की राशि...
Panna News: जमीन के मुआवजे में हिस्से की राशि के विवाद में मारपीट

- रैपुरा थाना के ग्राम पिपरिया कला
- जमीन के मुआवजे में हिस्से की राशि के विवाद में मारपीट
Panna News: रैपुरा थाना के ग्राम पिपरिया कला में ३० वर्षीय महिला राजप्यारी एवं उसके पति कन्हैया वर्मन के साथ उसके मझले जेठ देव सिंह वर्मन, जेठानी तुलसा तथा भतीजी मिंटो द्वारा मुआवजे की राशि के हिस्से को लेकर हुए वाद-विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया राजप्यारी वर्मन ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २२ अगस्त को दिन में ०३:३० बजे जेठ देव सिंह वर्मन के घर के दरवाजे के सामने जमीन के कागज देने के लिए पहुंची थी इसी दौरान अपनी सास जमुनाबाई से मंैने कहा कि तुम जमीन के मुआवजा के रूपए सभी लडकों को देती हो हमको रूपया का हिस्सा क्यों नहीं देती तब मेरी सास ने कहा कि मैं तो सभी के हिस्से के रूपए देती हूं इतने में मझला जेठ देव सिंंह आ गया और गालियां देते हुए बोला कि तुमको रूपया नहीं देना है जो करना हो सो कर लो।
मैंने उसे गालियां देने से मना किया जेठानी तुलसा बाई व उसकी लडकी मिन्टो बाई आकर गालियां देने लगे मना करने पर जेठानी तुलसा ने डण्डे से मारपीट करने लगी और भतीजी मिन्टो ने मारपीट करते हुए जमीन में पटक दिया। चिल्लाने पर मेरे पति कन्हैया बचाने आये तो जेठ देव सिंह वर्मन ने मेरे पति पर लाठी मारी जो हाथ में लगी खून निकलने लगे तब वहीं पास खडे लोगों ने बीच-बचाव किया जाते समय तीनों कह रहे थे दोबारा जमीन के रूपयों के बारे में बात की तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   24 Aug 2025 1:29 PM IST