बीच सड़क प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर जमकर निकाला गुस्सा, पुलिस ने दोनो को समझाइश देकर छोड़ा

Couple fiercely vented anger on each other on road
बीच सड़क प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर जमकर निकाला गुस्सा, पुलिस ने दोनो को समझाइश देकर छोड़ा
प्यार है या सजा, ऐ मेरे दिल बता बीच सड़क प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर जमकर निकाला गुस्सा, पुलिस ने दोनो को समझाइश देकर छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जराजरा सी बात पर तकरार करने लगे हो. लगता है मुझ से बेइंतहा प्यार करने लगे हो...किसी शायर की लिखी यह इबारत प्यार के गाढ़े होते रंग को बयां करती है, लेकिन उपराजधानी की एक सड़क पर वही प्यार अचानक तकरार में बदलता दिखा और देखते ही देखते वहां लोगों का मजमा भी लग गया। दरअसर प्यार की तकरार अब हाथापाई तक पहुंच चुकी थी। कपड़े की खरीदारी को लेकर मतभेद होने पर प्रेमी युगल में सरेराह फ्री स्टाइल हो गए। इमामवाड़ा थाने के करीब काफी देर कर दोनो में विवाद हुआ, जिसे देखने भारी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस विभाग की एक जीप में कुछ अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे। युवक और युवती को इमामवाड़ा पुलिस थाने ले गए। पुलिस ने दोनों को समझाया, उसके बाद उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर लेकर सूचना-पत्र देते हुए छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों सक्करदरा इलाके के रहने वाले थे।   

Created On :   7 Nov 2021 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story