- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीच सड़क प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर...
बीच सड़क प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर जमकर निकाला गुस्सा, पुलिस ने दोनो को समझाइश देकर छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जराजरा सी बात पर तकरार करने लगे हो. लगता है मुझ से बेइंतहा प्यार करने लगे हो...किसी शायर की लिखी यह इबारत प्यार के गाढ़े होते रंग को बयां करती है, लेकिन उपराजधानी की एक सड़क पर वही प्यार अचानक तकरार में बदलता दिखा और देखते ही देखते वहां लोगों का मजमा भी लग गया। दरअसर प्यार की तकरार अब हाथापाई तक पहुंच चुकी थी। कपड़े की खरीदारी को लेकर मतभेद होने पर प्रेमी युगल में सरेराह फ्री स्टाइल हो गए। इमामवाड़ा थाने के करीब काफी देर कर दोनो में विवाद हुआ, जिसे देखने भारी भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस विभाग की एक जीप में कुछ अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे। युवक और युवती को इमामवाड़ा पुलिस थाने ले गए। पुलिस ने दोनों को समझाया, उसके बाद उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर लेकर सूचना-पत्र देते हुए छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों सक्करदरा इलाके के रहने वाले थे।
शनिवार की शाम करीब 5 बजे के दरमियान युवती और युवक दोपहिया वाहन पर जा रहे थे। इमामवाड़ा थाने के पास वे सड़क पर रुके और युवती-युवक एक दूसरे को मारने-पीटने लगे। लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस वाहन से कुछ कर्मचारी नीचे उतरे। वह युवक को थाने ले जाने के लिए पुलिस जीप में बैठाने लगे, तो युवती विरोध करने लगी, तो पुलिस उसे भी थाने लेकर गई। वहां दोनों के परिजनों को पुलिस ने बुलाने की बात की। तब दोनों परिजनों को नहीं बुलाने की गुजारिश करने लगे। अंत में उन दोनों को सूचना-पत्र देकर छोड़ दिया गया। इमामवाड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, युवती और युवक एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। वह सीताबर्डी की ओर कपड़े की खरीदारी करने जा रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें अनबन हो गई और वे बीच सड़क पर ही मार-पीट करने लगे।
Created On :   7 Nov 2021 3:45 PM IST