चिमनी से लगी आग में झुलसे दंपती, हालत गंभीर

Couple scorched in fire due to chimney, condition critical
चिमनी से लगी आग में झुलसे दंपती, हालत गंभीर
चिमनी से लगी आग में झुलसे दंपती, हालत गंभीर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सिमरिया मुलतानी में चिमनी से लगी आग में एक दंपती बुरी तरह से झुलस गए है। आग में बुरी तरह से झुलसे पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। दंपती को इलाज के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। यहां दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सिमरिया मुलतानी निवासी 28 वर्षीय संगीता भोई और उसके पति 32 वर्षीय गणेश भोई को आग में झुलसने की वजह से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। संगीता ने अपने बयान मेें पुलिस को बताया कि जलती हुई चिमनी बिल्ली ने गिरा दी थी। जिससे लगी आग में वह बुरी तरह से झुलस गई। इस आग में पति गणेश भोई भी बुरी तरह से झुलस गया है। परिजन दंपती को गंभीर अवस्था में अमरवाड़ा अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती दंपती का इलाज चल रहा है।  
तीसरे दिन हुए दंपती के बयान-
पुलिस ने न तो दंपती का नायब तहसीलदार से डीडी कराया और न ही अमरवाड़ा थाने को सूचना दी। सोमवार से अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती दंपती का तीसरे दिन बाद बुधवार देर शाम को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में डीडी कराया गया।
गरम पानी से झुलसी बालिका-
उमरेठ के मानकादेही की एक बालिका मंगलवार रात गरम पानी से झुलसने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय नीलू पिता तुलसीराम ने अपने बयान दिया है कि रात में वह चूल्हे में पानी गरम कर रही थी। लकड़ी लगाते वक्त चूल्हे की आग भभक गई। जिसकी चपेट में आने से वह झुलस गई। परिजनों ने उसे मंगलवार रात लगभग ढाई बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।

Created On :   26 Feb 2020 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story