- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को नोटिस...
न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को नोटिस दिया- मांगा जवाब, 19 सितंबर को अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला सत्र न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को नोटिस जारी कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शस्त्र पूजा के मामले में जबाब मांगा है। इस पर 19 सितंबर 2022 को अगली सुनवाई होगी। वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शस्त्र पूजा को लेकर याचिकाकर्ता मोहनीश जबलपुरे ने एक याचिका दायर की थी। इसी याचिका में जिला न्यायालय ने पुन : कोतवाली पुलिस को नोटिस देकर आरएसएस की शस्त्र पूजा के बारे में जवाब मांगा है।
आरटीआई में जवाब मांगा था
सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश जबलपुरे ने आरएसएस की शस्त्र पूजा को लेकर कोतवाली पुलिस को आरटीआई में जवाब मांगा था कि आरएसएस जो शस्त्र पूजा करता है, वह शस्त्र लाइसेंसी है, है तो किसके नाम पर है? क्या शस्त्र चुनाव या कोई इमरजेंसी के दौरान पुलिस स्टेशन में जमा किए जाते हैं। इस पर कोतवाली पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया। याचिकाकर्ता मोहनीश जबलपुरे ने कोतवाली थाने में शस्त्र के बारे में शिकायत की थी। फिर याचिकाकर्ता ने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके पहले भी कोतवाली पुलिस को नोटिस दिया गया था। पुलिस का कोई जबाब नहीं आने पर जिला न्यायालय ने पुनः पुलिस स्टेशन कोतवाली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता संतोष चौहान ने पैरवी की।
Created On :   21 Aug 2022 5:00 PM IST