नीरव मोदी की कार-पेटिंग सहित अन्य समानों को बेचने की कोर्ट ने दी अनुमति

Court gives permission to sale Modis car and goods including painting
नीरव मोदी की कार-पेटिंग सहित अन्य समानों को बेचने की कोर्ट ने दी अनुमति
नीरव मोदी की कार-पेटिंग सहित अन्य समानों को बेचने की कोर्ट ने दी अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ो रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी की घडियां,कार व पेटिंग सहित अन्य समानों को बेचने की इजाजत प्रदान कर दी है। मोदी के घर में की गई छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ईडी ने उसके घर से कार,गहने व मंहगी घडियां सहित 40 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया था। जिन्हें बेचने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर ईडी ने कोर्ट में आवेदन दायर किया था। जिसे मंजूर करते हुए न्यायाधीश ने ईडी को मोदी के घर से जब्त किए गए समानों को बेचने की अनुमति प्रदान कर दी। 

Created On :   20 Sept 2019 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story