- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एपीएमसी गैर-व्यवहार संबंध में जवाब...
एपीएमसी गैर-व्यवहार संबंध में जवाब पेश करें
By - Bhaskar Hindi |8 Oct 2021 12:00 PM IST
न्यायालय का आदेश - एपीएमसी गैर-व्यवहार संबंध में जवाब पेश करें एपीएमसी गैर-व्यवहार संबंध में जवाब पेश करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कृषि उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) के गैर-व्यवहार संबंध में दो सप्ताह में जवाब पेश करें, यह आदेश मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने पूर्व अध्यक्ष अहमदभाई करीमभाई और सुनील छाबरानी, अतुल सेनाड़ को दिए। दुकान वितरण करते समय मनमानी और कानून विरोधी कृत्य कर भ्रष्टाचार करने का आरोप तीनों सदस्यों पर है। इस संबंध में न्यायालय में याचिका दायर है। भास्कर पराते, तांडापेठ व राकेश भावडकर, भंडारा रोड नागपुर ने यह याचिका दायर की है। आगामी 23 अक्टूबर को कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव होने हैं। इसमें अहमद भाई करीमभाई और सुनील छाबरानी, अतुल सेनाड़ के चुनाव पर आपत्ति ली गई है। तीनों सदस्यों पर दुकान का वितरण करते समय पद का दुरुपयोग कर रिश्तेदारों को वितरण करने का आरोप है।
Created On :   8 Oct 2021 5:30 PM IST
Next Story