अजिंक्य नासरे हत्या के मामले का कोर्ट से हुआ निपटारा

court settled the  Ajinkya Nasra death case
अजिंक्य नासरे हत्या के मामले का कोर्ट से हुआ निपटारा
अजिंक्य नासरे हत्या के मामले का कोर्ट से हुआ निपटारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अजिंक्य नासरे की मृत्यु मामले का निपटारा हाईकोर्ट से हो गया। पुलिस ने कोर्ट में शपथपत्र दायर किया कि उन्होंने वाहन चालक पुलिसकर्मी नरेश खांबलकर के खिलाफ अतिरिक्त चार्जशीट दायर की है। जिसमें उस पर 199, 200, 202, 203 जैसी धाराएं लगाकर झूठी जानकारी प्रस्तुत करने का भी मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से संतुष्ट होकर कोर्ट ने इस मामले का निपटारा कर दिया है।

 पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी

बीते वर्ष इंजीनियरिंग के छात्र अजिंक्य नासरे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पिता भैया नासरे ने कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस वैन से यह दुघर्टना होने का दावा किया था। इस मामले में बीती सुनवाई में पुलिस विभाग ने हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया। पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि उन्होंने उस समय वाहन चला रहे आरोपी पुलिसकर्मी नरेश खांबलकर के खिलाफ निचली अदालत में चार्जशीट दायर की। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी पर अतिरिक्त धाराएं लगाई गई हैं। याचिकाकर्ता की ओर से एड.राजेंद्र डागा ने पक्ष रखा।

Created On :   19 Sept 2017 5:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story