- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राजस्थानी कलाकृतियों से सजेगा...
राजस्थानी कलाकृतियों से सजेगा कोराड़ी महालक्ष्मी जगदंबा का दरबार: पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, कोराडी । पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राजस्थानी कलाकृतियों से कोराड़ी महालक्ष्मी जगदंबा का दरबार सजेगा। मुख्य गर्भगृह के सामने सभापंडप का निर्माणकार्य दिसंबर 2019 तक पूर्ण किया जाएगा। कोराडी मंदिर के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए आयोजित भूमिपूजन तथा महापूजा के अवसर पर पालकमंत्री बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2019 तक निर्धारित कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। मां के मंदिर के कलश पर सुंदर नक्काशी की जाएगी। मां के गर्भगृह का शिखर राजस्थानी कलाकृतियों से मनमोहक बनाया जाएगा। भैरों बाबा का मंदिर एवं गर्भगृह का निर्माण होगा। निर्माणकार्य के दौरान भैरों बाबा की मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। मंदिर बनने के बाद विधिवत
प्राण-प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जीर्णोद्धार के दौरान सभामंडप शिखर तथा भैरों बाबा के मंदिर का नवीनीकरण करने के लिए इन स्थानों का डिमॉलिश का कार्य दो-तीन दिन में शुरू होगा। पंडितों के पौरोहित्य में हवन एवं महापूजा की गई। महापूजा के मुख्य यजमान कान्ट्रैक्टर सिद्धन्ना पाटील तथा सुनील शर्मा सपत्निक उपस्थित थे। संस्थान के मुख्य मार्गदर्शक तथा विश्वस्त बावनकुले ने अपनी पुत्री पायल आष्टणकर के साथ हवन और पूजन किया। संस्थान के ट्रस्टियों ने भी महापूजा में हिस्सा लिया। मां जगदंबा की महाआरती की गई। मंदिर परिसर में पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति में 16,31,19021.10 रुपए की लागत से किए जाने वालेे निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया। बावनकुले ने संबंधितों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त 2018 सभामंडप का स्लैब डालने का प्रयास करें, ताकि अश्विन नवरात्रि में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुविधा हो।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एड. मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अजय विजयवर्गीय, सचिव केशवराव फुलझेले, सहसचिव सुशीला मंत्री, विश्वस्त नंदूबाबू बजाज, दयाराम तडस्कर, प्रेमलाल पटेल, एड. जी.डी. चन्ने, डा. नंदिनी त्रिपाठी, प्रभा निमोने, कोराडी ग्राम की उपसरपंच अर्चना दिवाने, पूर्व सरपंच विट्ठल निमोने, आर्किटेक्ट निशिकांत भिवगडे, संस्थान के मैनेजर पंकज चौधरी, नागपुर सुधार प्र न्यास के वरिष्ठ अधिकारी आशीष मोरे, देवीदास फुलझेले, राजू फुलझेले, रामदास फुलझेले, गणेश राऊत, राजेश फुलझेले आदि उपस्थित थे। महापूजा के इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Created On :   9 April 2018 2:13 PM IST