Covid -19 : विदर्भ में मरने वालों का आंकड़ा बेहद कम, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में एक भी पेशेंट नहीं

Covid-19: Death rate in Vidarbha is very low, not a single patient in Latur and Osmanabad districts
Covid -19 : विदर्भ में मरने वालों का आंकड़ा बेहद कम, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में एक भी पेशेंट नहीं
Covid -19 : विदर्भ में मरने वालों का आंकड़ा बेहद कम, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में एक भी पेशेंट नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पूरी दुनिया में जिस Covid -19 ने हाहाकार मचा दिया है। उसे लेकर विदर्भ में स्थिति काफी संभली हुई नजर आ रही है। पीड़ितो में अब तक 18 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, तो वहीं 3.33 प्रतिशत की मौत हुई है। मरनेवालों में भी अधिकतर वही थे, जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मौत के बाद आई थी। वहींं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना से 4.95 फीसदी मरीज जान गंवा चुके हैं।

Created On :   21 April 2020 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story