- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विशेष मुहिम में 3000 सुपर स्प्रेडर...
विशेष मुहिम में 3000 सुपर स्प्रेडर की कोविड जांच हुई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपर स्प्रेडर से कोविड संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे को रोकने के लिए महानगरपालिका ने सुपर स्प्रेडर पर ध्यान केंद्रित कर उनकी कोविड टेस्ट कराने के लिए विशेष मुहिम शुरू कर दी है। शनिवार को मनपा के सभी जोन में मुहिम चलाकर 3 हजार सुपर स्प्रेडर की कोविड टेस्ट की गई। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीणा के नेतृत्व में मनपा स्वास्थ्य विभाग मुहिम चला रहा है। कोविड मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई गई है। अन्य लोगों से नियमित संपर्क में आने वाले विविध क्षेत्र में कार्यरत नागरिक, दुकानदार, बाजारों में घूमने वाले नागरिक अनेक लोगों के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण का खतरा है। बिना लक्षण वाले मरीजों से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। उनके संपर्क में आने वाले संक्रमित हो जाने से सुपर स्प्रेडर कहलाते हैं। सुपर स्प्रेडर से संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए शनिवार को शहर में विविध सार्वजनिक जगह उनकी कोविड टेस्ट की गई।
इन स्थानों पर हुई जांच
कलमना मार्केट, गोंडवाना क्लब, कॉटन मार्केट, धंतोली उद्यान, मंगलवारी जोन कार्यालय, इटर्निटी मॉल, सीताबर्डी, नारायणा विद्यालय, दलालपुरा सब्जी मार्केट लकड़गंज, सदर पुलिस स्टेशन, सीताबर्डी मार्केट, धरमपेठ, पांचपावली, गांधीबाग, महल, सक्करदरा बुधवारी बाजार आदि सार्वजनिक स्थल तथा अधिक यातायात वाले मार्गों पर बूथ लगाकर कोविड जांच की गई। दिनभर में 3 हजार से अधिक सुपर स्प्रेडर की जांच का दावा मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने किया है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, डॉ. शुभम मनगटे आदि ने विशेष मुहिम की जिम्मेदारी निभाई।
Created On :   9 Jan 2022 6:29 PM IST