- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- CPU will send message as soon as device is installed for card cloning
दैनिक भास्कर हिंदी: एटीएम से नहीं कर सकेंगे छेड़छाड़ : कार्ड क्लोनिंग के लिए डिवाइस लगाते ही सीपीयू को जाएगा मैसेज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब ऑटोमेडेट टेलर मशीन (एटीएम) में कार्ड रीडर लगाकर क्लोनिंग करने वालों की अब खैर नहीं है। एटीएम से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करना अब भारी पड़ सकता है। जैसे ही क्लोनिंग के एटीएम में कार्ड लगाया जाएगा, तो मशीन अपने आप लॉक हो जाएगी। इतना ही नहीं, यदि मैग्नेट या किसी प्रकार के स्क्रू से मशीन के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की, तो भी मशीन लॉक हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार यदि कोई क्लोनिंग के लिए डिवाइस लगाने की कोशिश करेगा, तो एटीएम के कार्ड रीडिंग स्पेस में लगे विशेष सेंसर पैनिक मैसेज सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) को भेजेंगे। संकेत मिलते ही एटीएम स्विच ऑफ हो जाएगा। वहीं सेंसर के जरिए मुंबई में बैठी सर्विलांस टीम भी केबिन के बाहर लगा हूटर बजाएगी। इसकी सूचना एटीएम लोकेशन के नजदीक स्थित पुलिस स्टेशन को भी जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की गाइडलाइन के तहत हर एटीएम में इस तरह के सेंसर लगाए जा रहे हैं। नागपुर में एटीएम सेवाएं दे रहे बैंक नवंबर तक अपने सारे एटीएम को इस तरह के एंटी क्लोनिंग सेंसर से लैस कर लेंगे। अब तक कई सारे एटीएम में यह सेंसर लगाए जा चुके हैं।
नहीं चला पाएंगे एटीएम
विशेष बात यह है कि आरबीआई द्वारा तय की गई समय सीमा में यह डिवाइस नहीं लगाने वाले बैंक एटीएम का संचालन नहीं कर सकेंगे। उपराजधानी में एटीएम में क्लोनिंग से पैसे निकालने के कई मामले सामने आ चुके हैं। सेंसर लगाने का काम रही एजेंसी की मानें तो एटीएम में सुरक्षा के मानक कहीं ज्यादा बढ़ाए जा रहे हैं। विशेष सेंसर के साथ इनकी 24 घंटे निगरानी की जा सकेगी।
पूरा हो चुका है काम
नया सिक्योरिटी सिस्टम लगाने की जानकारी मुख्यालय से मिलने के बाद हमने शहरभर में यह काम आरंभ कर दिया था। शहर में हमारे 40 में नया सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट कर िदया गया है। इससे एटीएम में होने वाली छेड़छाड़ और क्लोनिंग को रोकने में मदद मिलेगी। - रवि जायस्वाल, लीड बैंक, नागपुर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना को समर्थन देने के सवाल पर दुविधा में कांग्रेस, क्या फिर इतिहास दोहराएगी महाराष्ट्र की सियासत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घर पर बुलाई आपात बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सीएम पद पर खींचतान, राउत का दावा - शिवसैनिक होगा सीएम
दैनिक भास्कर हिंदी: आदित्य होंगे महाराष्ट्र के CM ! मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर My MLA My CM
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में भाजपा को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद