फुटाला पार्किंग में क्रेन पलटी, घटना के समय मजदूर काम बंद कर जा चुके थे

By - Bhaskar Hindi |16 April 2023 7:58 PM IST
बड़ा हादसा टला फुटाला पार्किंग में क्रेन पलटी, घटना के समय मजदूर काम बंद कर जा चुके थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. फुटाला तालाब के पास बन रहे फुटाला पार्किंग के निर्माणकार्य में लगाई गई क्रेन शनिवार की शाम को अचानक जमीन धंसने से पलट गई। घटना के समय कोई मजदूर नहीं था, जिससे बडी अनहोनी टल गई। जानकारी मिलने पर अंबाझरी पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार की शाम फुटाला पार्किंग परिसर में क्रेन अचानक पलटने से काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि, घटना के समय कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। इस परिसर में सैकड़ों मजदूर रोजाना काम करते हैं। शनिवार को शाम होने पर मजदूर जा चुके थे। क्रेन जिस जगह पर खड़ी थी, वहां की जमीन अचानक धंसने से भारी-भरकम क्रेन पलट गई।
Created On :   16 April 2023 7:54 PM IST
Next Story