- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर किया...
सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर किया हमला, लोगों ने पकड़कर की धुनाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोगों की सतर्कता से युवती बाल-बाल बची। सिरफिरे प्रेमी ने उस पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल होता इसके पहले ही लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चाकू से हमला करने का प्रयास
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती महल बड़कस चौक स्थित एक कपड़े के दुकान में काम करती है। युवक काफी समय से उसके पीछे लगा हुआ था। सोमवार की रात आठ बजे छुट्टी होने के बाद वह घर जाने के लिए निकली। इसके बाद बड़कस चौक के पास ही गली में हमलावर युवक ने युवती को घेर लिया। कुछ प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि युवक ने उस पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया है, लेकिन वह अपने इरादों में सफल होता इसके पहले ही उनमें हुई नोक-झोंक के दौरान ही लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। इस बीच किसी ने मामले की सूचना फोन कर पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसे थाने ले आई। प्रकरण को लेकर कोतवाली थाने के निरीक्षक ज्ञानेश्वर भोसले ने बताया है कि युवक से चाकू बरामद नहीं हुआ है, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पीटा है। पीड़ित युवती और युवक के बीच में प्रेम संबंध है। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ था। मामले की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले भी ऐसा ही एक वाकया लकड़गंज थाना क्षेत्र में हुआ है। 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को प्रेम पत्र देने और मिलने के लिए उस पर दबाव बनाए जाने से आरोपी राज नामक युवक की भी लोगों ने पिटाई की थी। ताजा प्रकरण से लोगों की सतर्कता से अनहोनी टल गई, जांच जारी है।
Created On :   24 Sept 2019 1:49 PM IST