मुफ्त में शराब और वसूली के लिए मचाया उत्पात
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गड्डीगोदाम चौक स्थित गायकवाड़ देसी शराब की दुकान में हमेशा आने वाला आरोपी शराबी पिरया उर्फ मिथुन दिनगिरी गोसाई (30) सुंदरबाग गड्डीगोदाम निवासी ने मुफ्त में शराब और 10 हजार रुपए की हफ्ता वसूली को लेकर हंगामा किया। इसके पहले उसकी बातों पर दुकान के प्रबंधक शिकायतकर्ता अल्फी आरी फिलीप (50) मेकोसाबाग निवासी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
करने लगा गाली-गलौज : शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे मिथुन दुकान में आया और दो शराब की बोतलें लीं। रुपए मांगने पर गाली-गलौज किया। काउंटर से शराब की बोतल उठाई और फोड़ दी। चेतावनी देते हुए कहा-दुकान चलानी है, तो मुफ्त में शराब के साथ वसूली देनी होगी। नहीं तो जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण दर्ज कर मिथुन को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को उसे अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया था।
Created On :   29 Jan 2023 3:49 PM IST