- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाला...
क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाला बुकी गिरफ्तार, माल भी जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिकेट बुकी को माल सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिट्टीखदान क्षेत्र में अपने फ्लैट में क्रिकेट सट्टे की खायवाली करने वाले क्रिकेट बुकी से पुलिस ने 31 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार क्रिकेट बुकी का नाम नीरज शामसुंदर खंडेलवाल है। यह क्रिकेट सट्टे में जाना पहचाना नाम है। नीरज खंडेलवाल के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
बिगबेंग सीरीज में पर्थ और होबार्ट टीम के बीच चल रहे मैच पर सट्टा
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्ण अपार्टमेंट फ्रेंड्स कॉलोनी, गिट्टीखदान निवासी नीरज खंडेलवाल अपने ही फ्लैट के कमरे में टीवी पर क्रिकेट मैच देखकर सट्टे की खायवाली कर रहा था। वह आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिगबेंग सीरीज में पर्थ और होबार्ट टीम के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टे की खायवाली कर रहा था। इस संबंध में अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट नंबर 2 के सहायक पुलिस निरीक्षक जेके बोबडे को गुप्त सूचना मिली कि, नीरज अपने फ्लैट में क्रिकेट सट्टे की खायवाली कर रहा है। बोबडे ने इस संबंध में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद पुलिस दल ने नीरज के घर पर छापा मारा। उसके फ्लैट से टीवी, 3 मोबाइल फोन सहित पुलिस ने 31 हजार रुपए का माल जब्त िकया है। अपराध शाखा पुलिस यूनिट क्रमांक 2 के निरीक्षक ए मुदगल के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आरआर त्रिपाठी, सहायक पुलिस निरीक्षक जेके बोबडे, हवलदार संतोष सिंह, योगेश गुप्ता, सिपाही सैयद वाहिद, वंदना देवकाते आदि सहित अन्य ने सहयोग किया।
गंगू के पास से करता था खायवाली!
सूत्रों के अनुसार नीरज खंडेलवाल की बड़े बुकियों में गिनती होती है। यह किसी गणेश उर्फ गंगू के पास खायवाली (उतारी) करता था। पुलिस ने जब उसके फ्लैट में छापा मारा, तब वहां गंगू के मौजूद होने की बात कही जा रही है। छोटे-छोटे क्रिकेट बुकियों के खिलाफ जब भी पुलिस छापामार कार्रवाई करती है तब 6-7 मोबाइल फोन मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। पुलिस ने नीरज के फ्लैट पर छापा मारा, वहां से मात्र 3 मोबाइल फोन जब्त होने की बात को लेकर कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। चर्चा यह भी है कि जब पुलिस ने छापा मारा तब बुकी गंगू उर्फ गणेश वहां मौजूद था। उसको अड्डे से बाहर निकल जाने में कुछ पुलिस कर्मियों ने मदद की। उन्हें डर सताने लगा था कि, गंगू को वहां से बाहर नहीं जाने देने पर कहीं उनका भेद न खुल जाए। नीरज खंडेलवाल पर की गई कार्रवाई को लेकर संदेह की नजर से देखा जा रहा है। कार्रवाई को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Created On :   22 Jan 2018 3:00 PM IST