- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट सट्टा : कामठी और हिंगना में...
क्रिकेट सट्टा : कामठी और हिंगना में पुलिस का छापा, बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जागेश्वरपुरी हिंगना में एक मकान की छत पर चले रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारा। अड्डे से तीन क्रिकेट बुकियों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों में चंद्रकांत रेखालाल लिल्हारे, हुड़केश्वर, आशीष अशोक गणेर, नया सुभेदार ले आउट और भूषण पवार, दत्तात्रय नगर निवासी शामिल है। तीनों आरोपी मोबाइल से बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच मुकाबले में सट्टे की खायवाली कर रहे थे। अड्डे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, सट्टा खायवाली का हिसाब का कागज, पेन व नकदी जब्त किया गया। हिंगना क्षेत्र के कई इलाके में जुआ अड्डा सहित अन्य कई अवैध धंधे पर भी लगाम लगाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। उक्त क्रिकेट सट्टा अड्डे पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई हिंगना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्रकुमार तिवारी, उपनिरीक्षक मनोज ओरके, मल्हारी, डोईफोडे व अन्य ने सहयोग किया।
कामठी में भी सट्टा बाजार जोरों पर
इसी तरह कामठी में भी सट्टा बाजार फिर जोर पकड़ने लगा है। आईपीएल क्रिकेट मैच में शहर के छुटपुट बुकियों पर हुई कार्रवाई के बाद वर्ल्ड कप को लेकर बेहद खुफिया तरीके से बुकी अपना कारोबार चला रहे हैं। इनको ढूंढ़कर पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना है। कामठी शहर में सट्टा कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। बेरोजगारी के चलते कुछ युवक इस अवैध व्यवसाय को अपना रोजगार का साधन बना रहे हैं। कामठी शहर में नए पुलिस थाने के पीछे, वारिसपुरा, कलमना रोड, कामगार नगर जैसे कई इलाके हैं, जहां पर मटका वरली जैसे सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है। इससे पहले भी यह कारोबार शहर में चलता था लेकिन, जब से नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत जोन 5 स्थापित किया गया तब से कामठी शहर जोन 5 के अधीन हो गया। दो-तीन महीने पहले डीसीपी हर्ष पोद्दार के द्वारा नियुक्त विशेष पथक ने यहां पर कार्रवाई करके कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से डीसीपी पथक की तोपें शांत होने से मानो अब शहर के अवैध व्यवसायियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
मतिमंद बालिका का अपहरणकर्ता पकड़ाया
उधर नागपुर रेलवे स्टेशन से मतिमंद बालिका का अपहरण करने वाले व्यक्ति को स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से इटारसी से गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल पिता के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार रायसेन, मध्यप्रदेश निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति अपनी 13 वर्षीय मतिमंद बच्ची काे उपचारार्थ नागपुर लेकर आया था। उपचार के बाद वापस लौटते समय ट्रेन का इंतजार करते हुए वह पार्सल आफिस के सामने बच्ची के साथ सो गया। जब उसकी नींद खुली तो बच्ची नजर नहीं आई, इधर-उधर तलाशने के बाद उसने आरपीएफ थाने में शिकायत की। शिकायत मिलते ही सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय पीले रंग का शर्ट पहने हुए एक संदिग्ध व्यक्ति बालिका को अपने साथ अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस से ले जाते नजर आया। जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति नाबालिग बच्ची के साथ दिखाई दिया। पहचान होने पर व्यक्ति और बच्ची को इटारसी स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ थाना बैतूल लाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार मेहतो (37) अलौली, खगड़िया बिहार निवासी बताया। दोनों को बैतूल से नागपुर लाया गया।
कुक ही निकला वाहन चोर
कई ठिकानों से दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो वाहन चोरों को पुलिस ने धरदबोचा। दोनों आरोपियों के नाम मनीष उर्फ राजा किशोर ठाकरे (19) और अजय निलाजी ठाकरे (23), रानी मोहगांव, खैरलांजी, बालाघाट, मध्यप्रदेश निवासी है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से 7 दोपहिया वाहन सहित 1 लाख से अधिक रुपए का माल जब्त किया है। दोनों आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 1 ने धरदबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 1 ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मनीष उर्फ राजा किशोर ठाकरे को मां संतोषी ले-आऊट, लावा, गिट्टीखदान क्षेत्र से हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान चार वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की।
युवती को वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज रहा अज्ञात युवक
खापरखेड़ा में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल का मामला सामने आया। गुमथला की एक युवती को एक अज्ञात आरोपी द्वारा वाट्सएप वीडियो कॉल पर स्वयं की अश्लील वीडियो दिखा कर परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती गुमथला में रहती है तथा नागपुर में एक बिल्डर के पास काम करती है। उसको पिछले कुछ महीनों से अज्ञात युवक द्वारा वाट्सएप वीडियो कॉल पर स्वयं का अश्लील वीडियो दिखा रहा है तथा अश्लील बातें भी शेयर कर है। जिसको लेकर युवती परेशान थी। वो अपने मौसी के घर पर थी। तभी उसे दोबारा उसी युवक का वाट्सएप वीडियो कॉल आया। युवक द्वारा की जा रही हरकतों की जानकारी युवती ने अपनी मौसी को बताने पर मौसी व युवती ने सदर थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन, युवती गुमथला की होने से मामला खापरखेड़ा थाने में ट्रांसफर किया गया। खापरखेड़ा पुलिस द्वारा युवती को आने वाले वाट्सएप वीडियो कॉल का सीडीआर निकालने पर युवक द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा सिम धापेवाड़ा की एक युवती के नाम से दर्ज है। युवक घर से फरार है।
चायनीज ठेले में युवक पर चाकू से हमला
कन्हान में चायनीज-नुडल्स को लेकर हुए विवाद में दुकान के ही चाकू से युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर तीन लोग थे, जो घटना के बाद से फरार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के महामार्ग पर नगर परिषद के सामने रोजाना शाम के समय चायनीज व्यंजनों की दुकानें लगती हैं। यहां पर चायनीज के शौकीन बड़ी संख्या में आते हैं, जिसमें युवाओं की संख्या अधिक हाेती है। कन्हान परिसर के सत्रापुर निवासी 32 वर्षीय प्रकाश बंडू पात्रे रविवार की शाम 8 बजे के करीब चायनीज की दुकान में गए, वहां पर उसने नुडल्स का आर्डर दिया। वहां पर पहले से ही अक्षय, राहुल और जॉय तीनों विवेकानंद नगर कन्हान निवासी ने पहले से ही नुडल्स का आर्डर दे रखा था। उन्होंने दुकानदार से पहले उनका आर्डर पूरा करने की बात कही। इसी बात को लेकर प्रकाश पात्रे और उन तीनों में विवाद शुरू हो गया। िववाद इतना बढ़ गया कि, तीनों में से एक आरोपी ने दुकान में रखे चाकू से ही प्रकाश पात्रे पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से प्रकाश नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। कन्हान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   26 Jun 2019 4:54 PM IST