ग्राम दमचुआ में किक्रेट टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारंभ

Cricket tournament started in village Damchua
ग्राम दमचुआ में किक्रेट टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारंभ
पन्ना ग्राम दमचुआ में किक्रेट टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बडग़ड़ी के ग्राम दमचुआ में अंामत्रण क्रिकेट टूनामेंन्ट का शुभारंभ आज से हो गया है। टूर्नामेण्ट में क्षेत्रांचल की १६ टीमें शामिल हो रही है। टूर्नामेण्ट का पहला एवं उद्घाटन मैच आज स्थानीय दमचुआ-बी टीम एवं सतना के महतैन ग्राम से आई किक्रेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए महतैन की टीम ने ५१ रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी दमचुआ-बी टीम ने उक्त लक्ष्य को ८ विकेट खोकर हासिल करते हुये ०२ विकेट से जीत हासिल कर ली गई है। उद्घाटन मेैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संरपंच संघ के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव, प्रतिष्ठित नागरिक पुष्पेन्द्र तिवारी बडग़ड़ी, उमेश विश्वास, अरविंद सिंह बुंदेला, राजेन्द्र आदि उपस्थित थे। टूर्नामेण्ट आयोजन समिति के राजेन्द्र मांझी, प्रसन्न जीत सेन, आशीष डाकुआ द्वारा उपस्थित अतिथि जनों, आगन्तुक किक्रेट खिलाडिय़ों तथा उपस्थित दर्शकों का उदघाटन मेैच में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

Created On :   28 Feb 2022 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story