- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Crime : युवती पर चाकू से हमला,...
Crime : युवती पर चाकू से हमला, मोबाइल पर किया था मैसेज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। युवती के मोबाइल पर मैसेज भेजने के प्रकरण में चाकू से हमला करने की जानकारी सामने आई है। घायल तरुण सोनकुसरे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमन भोलेनाथ वाडीधरे (19) पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टिमकी तहसील निवासी तरुण सोनकुसरे ने तहसील थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी महिला मित्र के मोबाइल पर आरोपी अमन भोलेनाथ वाडीधरे (टिमकी) मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। युवती ने यह बात मुझे बताई, तो अमन को मैंने समझाया। तभी मेरा बड़ा भाई आया और हम दोनों को घर जाने के लिए कहा। इसके बाद 6 अगस्त को रात करीब 10 बजे मैं और मेरा बड़ा भाई टिमकी में दरगाह के पास खड़े थे। अमन पीछे से आया और मेरे पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। तरुण सोनकुसरे की शिकायत पर तहसील थाने के उपनिरीक्षक पी. राठोड ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है।
कुख्यात बदमाश का अपहरण, फिर हत्या
उधर मोमिनपुरा के एक कुख्यात बदमाश का पहले अपहरण किया गया, फिर उसे मारकर कन्हान नदी में फेंक दिया गया। मामला आपसी रंजिश और वर्चस्व से जुड़ा बताया जा रहा है। इस प्रकरण के आरोपी मोमिनपुरा निवासी राजन, शम्मी और एक अन्य बताए जा रहे हैं। कन्हान पुलिस ने मामले की सूचना यशोधरा नगर पुलिस को दी है। जानकारी के आधार पर यशोधरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छोटा इब्राहिम नबी खान (मोमिनपुरा) बताया जा रहा है। कुछ समय से वर्चस्व को लेकर एक अन्य गिरोह के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के बीच शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात मोमिनपुरा निवासी छोटा इब्राहिम नबी खान का क्षेत्र से अपहरण किया गया। उसे ईंटा-भट्ठी चौक पर लेकर पहले मारा गया। उसके बाद कन्हान नदी में लेकर शव को फेंक दिया गया। शनिवार सुबह कन्हान पुलिस को इसकी सूचना मिली। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सच सामने आया। ईंटा-भट्ठी चौक पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद होने की सूचना है। उसके आधार पर मोमिनपुरा निवासी राजन, शम्मी और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। कन्हान पुलिस की सूचना पर यशोधरा नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   8 Aug 2021 4:53 PM IST