क्रिकेट के सटोरियों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, 7 सटोरिए गिरफ्तार

टीवी, सैटअप बॉक्स, मोबाइल फोन, 36 हजार रुपए नकद और लाखों का हिसाब-किताब किया जब्त क्रिकेट के सटोरियों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, 7 सटोरिए गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लाइव मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वालों पर क्राइम ब्रांच ने िशकंजा कसते हुए 7 सटोरियों को िगरफ्तार किया है। एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देश पर रविवार की रात सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा, सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली और संजीवनी नगर थाना क्षेत्रों में हुई दो अलग-अलग कार्रवाइयों के दौरान सटोरियों से टीवी, सैटअप बॉक्स, मोबाइल फोन के अलावा 36 हजार रुपए नकद और लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना िमली थी िक साकेत नगर उखरी निवासी पवन केशरवानी अपने साथी विजय नगर निवासी सुनील कुमार जैन के साथ िमलकर एक किराए के मकान में क्रिकेट के सट्टे का अड्डा संचालित कर रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच के साथ उन्होंने दबिश दी, जहाँ पवन और विजय टीवी पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट के चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस किंग्स 11 पंजाब के मैच को देखते हुए सट्टा बुक कर रहे थे। श्री गुप्ता के अनुसार पवन और सुनील से 28 हजार 200 रुपए के साथ सामान जब्त कर दोनों को िगरफ्तार कर लिया गया है।
इसी तरह संजीवनी नगर थाना प्रभारी शोभना मिश्रा ने बताया िक अंधमूक बायपास पर डिल्लो रोड लाइंस के ऑफिस में क्रिकेट की सट्टेबाजी होने की सूचना पर उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ दबिश दी। जहाँ पीएण्डटी कॉलोनी धनवंतरी नगर िनवासी रंजीत सिंह राजपूत उर्फ राजा राजपूत, परसवाड़ा निवासी आशीष रजक, जसूजा सिटी निवासी रंजीत सिंह, लमती विजय नगर िनवासी शिवम नामदेव व विश्वास पांडे लाइव मैच देखते हुए क्रिकेट का सट्टा बुक करते मिले। आरोपियों से 8 हजार रुपए नकद, हिसाब-किताब की डायरी, 5 मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया।

 

 

Created On :   4 April 2022 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story