- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में...
ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में लोकल ऑयल बेचने वालों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में लूज ऑयल पैक करके बेचने वाले दो दुकानदारों पर क्राइम ब्रांच की टीम ने िशकंजा कसा है। सोमवार की दोपहर क्राइम टीम ने गोहलपुर पुलिस के साथ चंडालभाटा और कोतवाली पुलिस के साथ दमोहनाका स्थित दो अलग-अलग दुकानों में छापेमारी करके 200 लीटर लूज ऑयल और ब्रांडेड कंपनियों के भरे व खाली डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी, ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना िमली थी िक चंडालभाटा स्थित आदित्य इंटरप्राइजेज ऑयल नाम की दुकान में नकली ऑयल व ग्रीस बेचा जा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच के एसआई वीरेन्द्र िसंह, हवलदार सादिल अली, नीरज ितवारी व अन्य के साथ आदित्य इंटरप्राइजेज पहुँचे और दबिश दी, जहाँ तलाशी के दौरान दुकान के अंदर ब्रांडेड कंपनियों के िडब्बों में 30 लीटर लूज ऑयल भरा हुआ िमला। श्री चौबे के अनुसार दुकान संचालक शैलेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसी तरह कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया िक उन्होंने क्राइम ब्रांच व अपनी टीम के साथ दमोहनाका चौक स्थित नूतन ट्रेडिंग कंपनी में दबिश दी, जहाँ कई ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में नकली ऑयल व ग्रीस पैक करके बेचा जा रहा था। श्री गुप्ता के अनुसार मौके पर 150 लीटर लूज ऑयल के साथ ब्रांडेड कंपनियों के भरे व खाली डिब्बे जब्त किए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद दुकान संचालक मनीष चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया।
इन कंपनियों के डिब्बे में भरा था लूज ऑयल
पुलिस के अनुसार आदित्य और नूतन इंटरप्राइजेज दुकानों में सर्वो, कियोस्कर, हीरो जेनिविन सुपर प्रीमियम फोरटी जैसी ब्रांडेड लुब्रिकेंट ऑयल बेचने वाली कंपनियों के डिब्बों में लूज ऑयल भरकर बेचा जा रहा था। आरोपी दुकान संचालक स्थानीय मैकेनिकों के पास से ब्रांडेड कंपनियों के िडब्बे कबाड़ में खरीदकर इनमें लूज ऑयल भरकर पैकिंग करते थे।
फर्जीवाड़े में 30 प्रतिशत का मुनाफा
जानकारों के अनुसार लूज ऑयल और ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल की कीमत में 25 से 30 प्रतिशत का अंतर रहता है। ब्रांडेड कंपनियों का ऑयल 250 से 300 रुपए प्रति लीटर िबकता है, वहीं लोकल लूज ऑयल 130 से 150 रुपए लीटर िबकता है, इसलिए शैलेन्द्र िसंह राजपूत और मनीष चौरसिया जैसे दुकान संचालक ब्रांडेड कंपनियों के िडब्बों में लोकल ऑयल और ग्रीस भरकर बेचते हैं जिससे उन्हें 30 प्रतिशत तक का मुनाफा होता है।
Created On :   28 Feb 2022 11:15 PM IST