Crime : घर को आग लगा बुजुर्ग को मारने की कोशिश, जानिए - किस कदर बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ

Crime: fire set in house for try to kill the elderly, know how the crime graph is increasing
Crime : घर को आग लगा बुजुर्ग को मारने की कोशिश, जानिए - किस कदर बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ
Crime : घर को आग लगा बुजुर्ग को मारने की कोशिश, जानिए - किस कदर बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोनेगांव थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ नगर में प्रमिला गेडाम नामक (70) महिला के मकान को शनिवार को दिनदहाड़े किसी ने आग लगाकर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया गया। यह हरकत कुछ असामाजिक तत्वों ने की। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार इंद्रप्रस्थ नगर, सोनेगांव निवासी प्रमिला गेडाम के मकान को दोपहर में आग लगाई गई। वृद्धा के परिजनों का आरोप है कि, उनकी जान काे खतरा महसूस होने लगा है। इस घटना में आग से प्रमिला के घर में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए। पड़ोसियों ने वृद्ध महिला की जान बचाई। क्षेत्र के उपायुक्त नुरुल हुसैन व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यकर्ते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सागर घटनास्थल पर पहुंचे। सोनेगांव थाने में देर रात तक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कुछ राजनीतिक संगठनों ने की है।  

दो महिलाओं ने की फांसी लगाकर खुदकुशी

उधर दो विवाहित महिलाओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। गिट्टीखदान और पारडी थाने में आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज िकए गए हैं। गिट्टीखदान क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी स्वीटी उर्फ चित्रा राज धुर्वे (22) ने वर्ष 2019 में राज धुर्वे के साथ प्रेम विवाह किया था। राज मजदूरी करता है। दोनों की फेसबुक पर पहचान हुई थी। राज का कहना है कि, जब कभी उसने स्वीटी के मायकेवालों के बारे में जानने की कोशिश की, तो स्वीटी उससे विवाद करती थी। कहती थी कि, वह अनाथ है। शुक्रवार को दोनों ने महाविशरात्रि का उपवास िकया। दोनों ने साथ में अल्पोहार किया। इसके बाद राज किसी काम से बाहर गया था। इस बीच स्वीटी ने सीलिंग फैन को साड़ी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। 

दूसरी घटना-साड़ी की दुकान में काम करती थी

पारडी के शिवशक्ति नगर निवासी कीर्ति आकाश गायकवाड़ (22) ने भी शनिवार की शाम खिड़की को साड़ी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। करीब 21 महीने पहले कीर्ति की शादी आकाश के साथ हुई थी। आकाश भी मजदूरी करता है। करीब पंद्रह दिन से कीर्ति सक्करदरा क्षेत्र में किसी साड़ी की दुकान में काम कर रही थी। प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

पेट्रोल पंप कर्मी की संदिग्ध मौत

वहीं यशोधरा थानांतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक रहीम खान पठान (32) एकता कालोनी निवासी था। वह एचपी कंपनी के कुंती रतन नामक पंप पर काम करता था। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात साढ़े बारह बजे वह पंप परिसर में ही सोया था। सुबह  बेहोशी की हालत में पाए जाने पर पंप मालिक व अन्य चार लोगों ने रहीम को घर छोड़ दिया था। इसके बाद रहीम उठा ही नहीं, उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। पत्नी रूबीना खान की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 

रंजिश और विवाद में हमले की तीन वारदात

रंजिश और मामूली विवाद में तीन स्थानों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। कलमना,जरीपटका और वाड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जरीपटका क्षेत्र के कुशी नगर निवासी अरविद उर्फ बंटी अशोक दमसुरे (28) शुक्रवार की रात आठ से नौ बजे के बीच में मित्र मनोज लिल्हारे के साथ दोपहिया वाहन से कहीं जा रहा था। इस दौरान पुंजारामवाड़ी में त्रिकोणी गार्डन के पास रहने वाले कपिल मस्करे, राजा गेडाम, सन्नी मरकर, सोनू यादव और करण ने दोपहिया को रोककर तलवार और पत्थर से जानलेवा कर अरविंद को जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान बीच-बचाव करने दौड़े मनोज पर वार िकए गए।  हमले में अरविंद और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों से िकसी बात को लेकर लेकर विवाद जारी है।  कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

दूसरी घटना जरीपटका थाना क्षेत्र में हुई। देवी नगर निवासी गणेश श्रीराम कडुकर (31) शुक्रवार को दोपहर 1 बजे खुशाल रायपुरे (55) के साथ दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-एम.-6238 से कहीं जा रहा था। इस दौरान परिसर मंे स्थित सरस्वती किराना स्टोर्स के पास विकास भुजाड़े (18), धर्मेद्र रायपुरे (35) और शाकिर नामक व्यक्ति ने उन्हें घेर लिया और लोहे की रॉड से गणेश और खुशाल पर भी जानलेवा हमला कर उनके सिर फोड़ दिए। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

तीसरी घटना वाड़ी थाना क्षेत्र में हुई। वड़धामना स्थित आदिवासी सोसाइटी निवासी विलफ्रेड उर्फ राजू ऑलिवर (48) शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे सब्जी लेकर घर जा रहा था। पड़ोस में रहने वाले प्रकाश दास (42), पद्मा भैसारे (45), मैनाबाई निषाद (35) और गिनतीबाई दास (55) किसी बात को लेकर आपस में हंस रहे थे। राजू को लगा कि,  उसे ही देखकर हंस रहे हैं। राजू ने उन्हें हंसने का कारण पूछा तो प्रकाशदास ने गाली-गलौज कर राजू पर लोहे की रॉड से व महिलाओं ने लाठियाें से उस पर हमला कर दिया। राजू गंभीर रूप से घायल हेा गया। जांच जारी है।

तीन स्थानों से अवैध शराब जब्त

वहीं अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने रोशन सुभाष चौधरी  लाकड़ीपुल, कमल कुवर सिंह डोगरवार मॉडेल मिल चौक और कमलेश लक्ष्मणराव हिंगणेकर तेलंगीपुरा को धर-दबोचा। पुलिस फरार आरोपी अच्छू, संजय जैस्वाल आदि की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई गणेशपेठ और कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी रोशन चौधरी से 70 लीटर महुआ फूल शराब सहित 14,600 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। गणेशपेठ क्षेत्र में आरोपी कमल कुवर सिंग डोगरवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से बिस्की की 54  बाेतलें, बीयर की 18 बाेतलें,  देसी शराब की  43 बाेतलें सहित 13,771 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी पर गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कमलेश लक्ष्मणराव हिंगणेकर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से  78 बाेतलें शराब और 40 लीटर महुआ शराब सहित 15,416 रुपए का माल जब्त किया गया है। उक्त तीनों जगह से कुल करीब 43787 रुपए का माल जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई यूनिट 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीपनि पवार, हवलदार श्याम कुलमेथवार, नायब सिपाही  श्याम कडू, प्रवीण बोरटे, संदीप मावलकर, टप्पूलाल चुटे, अनूप तायवाडे और संतोष चौधरी व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई की। 

बुटीबोरी पुलिस ने पकड़ी देसी शराब

बुटीबोरी पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर शनिवार को पुलिस ने लाखों की देसी शराब पकड़ी। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, रेलवे स्टेशन बुटीबोरी के समीप एक व्यक्ति ने किराए के रूम में देसी शराब छिपा कर रखी है। पुलिस ने देसी शराब 180 एमएल की 816 बोतल कीमत 80 रुपए के हिसाब से 65280 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम चंदू उर्फ चंद्र प्रकाश वासे (40) सातगांव रिधोरा तहसील हिंगना निवासी है। इसी प्रकार बुटीबोरी रेलवे स्टेशन के सामने  रहने वाले  रामचंद्र गडामवर के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा तो देसी शराब की 576 बोतल, 180 एमएल की 80 रुपए के हिसाब से 46080 रुपए का माल जब्त किया है। दोनों स्थान से 111360 रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में आशीष मोरखेडे, पोहवा नांदुरकर, पोना रंगारी, देवारे, ढोके, राकेश तालेवार, गेडाम, विनायक सातव ने की। आरोपी के खिलाफ 65 इ के तहत अपराध दर्ज किया है। 

नाबालिग सहित 5 शराब ले जाते गिरफ्तार

एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा और शनिवार, रविवार को देखते हुए नए थाने के पुलिस दल ने शुक्रवार को दोपहर जयस्तंभ चौक पर जाल बिछाकर एक नाबालिग सहित 5 लोगों को देसी-विदेशी शराब के साथ पकड़कर शराब बंदी कानून 65 (इ) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को शराब ले जाते पकड़ा। उसके पास से देसी शराब की 48 बोतल कीमत 2 हजार 496 रुपए का माल सहित दोपहिया वाहन एमएच-40, सी-3888 कीमत 45 हजार रुपए इस प्रकार कुल 47 हजार 496 रुपए का माल जब्त किया गया। 

दूसरी कार्रवाई में संजय श्रावण तडसे (40) अब्दुल्ला शाह बाबा दरगाह के पास से देसी शराब की 48 बोतल कीमत 2 हजार 496 रुपए और हाथ ठेला कीमत 1500 रुपए इस प्रकार कुल 3 हजार 596 रुपए का माल जब्त किया गया। 

तीसरी कार्रवाई में सूर्यकांत दुर्वास मेश्राम (23) जयभीम चौक निवासी से शराब की 48 बोतल कीमत 2 हजार 496 रुपए और एक साइकिल कीमत 1500 इस प्रकार कुल 3 हजार 596 रुपए का माल जब्त किया गया। 

चौथी कार्रवाई में उमेश पृथ्वीराज सुखदेवे (33) बौद्ध विहार, जयभीम चौक के पास से आईबी की 20 बोतल कीमत 2 हजार 800 और दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच-40, एडब्ल्यू-8196 कीमत 80 हजार रुपए इस प्रकार कुल 82 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया। 

पांचवीं कार्रवाई में अभिषेक यशवंत रोडगे (28) नया नगर, रानी तालाब के पास से बैग में भरकर देसी शराब ले जाते समय रास्ते में पुलिस ने पकड़ा। उसके पाससे 48 बोतल शराब जब्त की। जिसकी कीमत 2 हजार 496 रुपए और दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच-40, बीयू-4733 कीमत 65 हजार रुपए इस प्रकार कुल 67 हजार 496 रुपए का माल जब्त किया। पांचवीं कार्रवाई में आरोपियों से 15 हजार 284 रुपए की शराब सहित तीन वाहन कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए इस प्रकार कुल 3 लाख 8 हजार रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई जोन पांच के डीसीपी निलोत्पल, सहायक पुलिस आयुक्त कामठी विभाग के रोशन पंडित के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के सहयोगी पुलिस कर्मचारी राजेंद्र टाकलीकर, मंगेश यादव, मंगेश लांजेवार, संदीप गुप्ता, उपेंद्र यादव आदि ने की। 

जगह-जगह छापेमारी, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त

शहर में शुक्रवार-शनिवार को अवैध शराब को लेकर पुलिस ने विविध स्थानों पर कार्रवाई कर आरोपियों की धरपकड़ की। पुलिस ने करीब 2 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 5 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर शांति नगर निवासी मोरेश्वर चिल्लोरे (52) को बिना लाइसेंस के शराब लेकर जाते हुए पकड़ा। आरोपी से 4914 रुपए की देसी-विदेशी शराब व दोपहिया वाहन सहित करीब 65 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। इसी प्रकार लकड़गंज पुलिस दस्ते ने बिना लाइसेंस के अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी गजानन बेलेकर (50) से 3 हजार 744 रुपए की देसी-विदेशी शराब व दोपहिया वाहन सहित 64 हजार  रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों को शांति नगर व लकड़गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर  मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 4 ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर विनायक चिंचखेडे, ताज नगर मानेवाड़ा रोड निवासी के घर पर छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब सहित 30 हजार रुपए का माल जब्त किया। अारोपी विनायक को गिरफ्तार किया। फरार आरोपी अन्नाजी देसी शराब भट्ठी का भोला नामक युवक तुकड़ोजी चौक और त्रिलोक वाइन शॉप और टिकले वाइन शॉप के मालिक की तलाश की जा रही है। विनायक ने लॉकडाउन के मद्देनजर घर में अवैध शराब रखी थी। आरोपियों पर अजनी थाने में मामला दर्ज किया गया।

1 . पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में विशेष दस्ते ने दो स्थानों पर कार्रवाई की। कोराडी स्थित स्मृति नगर में 12 मार्च को टीपू उर्फ अहफाज शेख के घर छापेमारी कर 9 बॉक्स देसी शराब सहित 23 हजार रुपए का माल जब्त किया। 8 बॉक्स से 20 हजार रुपए की 384 देसी शराब की बोतलें जब्त की। दूसरे बॉक्स से 2600 रुपए की 100 देसी शराब की बोतलें  जब्त की। टीपू और उसकी पत्नी सबा अंजुम के खिलाफ कोराडी थाने में मामला दर्ज किया गया।

2 . विशेष दस्ते ने दूसरी कार्रवाई में 12 मार्च को ही कोराडी नाके पर दोपहिया वाहन पर शराब लेकर जा रहे आरोपी संजय शोर, महादुला निवासी को ले जाते हुए पकड़ा। आरोपी संजय शोर से 5 हजार रुपए की देसी शराब व दोपहिया वाहन सहित 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है। संजय के अलावा करण गजभिये और प्रवीण रंगारी पर भी मामला दर्ज किया गया है।

3 . विशेष दस्ते ने 12 मार्च को आरोपी सरोज नंदागवली रमाई नगर, महादुला निवासी को अवैध शराब बेचते पकड़ा। महिला ने अलग-अलग बोरियों में देसी शराब की 77 बोतलें छिपाकर रखी थीं। शराब की कीमत करीब 4 हजार रुपए बताई गई है। महिला के खिलाफ कोराडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।


 

Created On :   14 March 2021 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story