- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Crime graph : Plot resold, hawala suspicion after getting 22 lakhs in car
दैनिक भास्कर हिंदी: क्राईम का बढ़ता ग्राफ : खेत में बाप-बेटे की हत्या, दूसरे मामले में व्यापारी और उसके पिता से ब्लैकमेलिंग पर उतरी महिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परशिवनी तहसील में रविवार शाम पिता- पुत्र की खेत में लाश मिली। बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने उनकी हत्या की है। मृतक मेश्राम परिवार से हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। खबर है कि दोनो रोजाना की तरह शाम करीब 5.30 बजे खेत पर काम कर रहे थे, इस दौरान उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। रामटेक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिवार की महिला वहां लाश के पास रो रही थी।
ब्लैकमेलिंग पर उतरी महिला
एक व्यापारी की फोन पर हुई बातचित की रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर लड़की ने एक लाख रुपए वसूल किए,जबकी उसके पिता से भी वसूली करने का प्रयास हुआ है। प्रकरण के उजागर होने से लडकी और उसके साथियों के खिलाफ शनिवार को नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस को लड़की का सुराग नही मिला। राजेंद्र नगर निवासी महाविर किसनजी पवार 31 वर्ष टाइल्स खरेदी-बिक्री करने का काम है। अगस्त 2018 को एक लडकी का महावीर के मोबाइल पर फोन आया। उसने महावीर से प्रेम करने की बात कही थी, जबकी महावीर ने उसे यह बताया था कि वह उसे जानता नहीं है। लडकी का कहना था कि एक बार वह दुकान में खरीदी करने आई थी, तभी उसे प्रेम हुआ था। इसके बाद दोनो में बातचीत का सिलसिला 26 जून 2019 तक चलता रहा। लड़की महावीर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकी महावीर शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसके बाद लड़की ब्लैकमेलिंग पर उतर आई। उसने दोनों के बीच हुई बातचीत मोबाइल में रिकार्ड होने की बात कही। इस रिकार्डिंग के बदौलत महाविर को समाज और रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी दे डाली। फिल्हाल मामले की जांच जारी है।
दोबारा बेच डाला प्लाट
प्लॉट खरीदी-बिक्री में पूर्व जवान की पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों में शेखर मते, रमेश पुंड और भगवान मोटे शामिल हैं। शेखर और भगवान का शक्तिमाता नगर निवासी पूर्व जवान की पत्नी अमृता संजय रेहपाड़े से परिचय था। बरसों पहले शेखर और भगवान ने अमृता की पहचान प्रापर्टी डीलर के तौर पर महल निवासी रमेश से कराई थी। दरअसल, रमेश का पहले बहादुरा में ले-आउट था, जिसने उसने 2001 में किसी और को बेच दिया। इसके बाद भी रमेश लोगों को इस ले-आउट के पुराने दस्तावेज दिखाकर उसे अपना ही ले-आउट बताते रहा। यह सब पता होने के बावजूद शेखर और भगवान ने अमृता को प्लॉट दिखाया। सौदा पक्का हुआ। प्लॉट के रुपए भी दिए गए। इसके बाद भी रमेश प्लॉट की रजिस्ट्री में टालमटोल करने लगा। अमृता को यह झांसा दिया कि रजिस्ट्री लगाने का काम बंद होने से वह उसे कब्जा-पत्र बनाकर दे रहा है। अमृता को कब्जा-पत्र दिया भी। इस बीच अमृता का पति सेवामुक्त हो गया। परिवार के साथ रहने वह नागपुर आ गया। वर्ष 2010 में एक बार रेहपाड़े दंपति प्लॉट देखने ले-आउट में गए तो उनके प्लॉट पर किसी और व्यक्ति का बोर्ड लगा था। धोखाधड़ी का खुलासा होते ही सक्करदरा थाने में शिकायत पहुंची, लेकिन प्लॉट का सौदा और लेन-देन महल क्षेत्र में होने से प्रकरण की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है। सहायक उपनिरीक्षक दिपक लांजेवार ने प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।
पुलिस ने खोजे 50 मोबाइल
ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में मोबाइल गुमने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के चलते अलग-अलग थानों की पुलिस ने 50 मोबाइल फोन को ट्रेस कर खोज निकाला। करीब 5 लाख रुपए के मोबाइल को ट्रेस करने में ग्रामीण पुलिस को सफलता मिली है। ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में मिसिंग मोबाइल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल धारकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन वापस दिया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला व अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपराध शाखा विभाग के पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में ग्रामीण साइबर सेल के उप-निरीक्षक जावेद शेख, महिला नायब सिपाही स्नेहलता ढवले, वर्षा खंडाईत, सिपाही संगीता वाघमारे, सतीश राठोड, योगेश राजगीर, तुलाराम चटप, सचिन किन्हेकर, रविंद्र ठाकरे ने मोबाइल फोन की खोजबीन की। इस कार्य में काटोल, कोंढाली, कन्हान, पारशिवनी, रामटेक, भिवापुर, सावनेर थाने की पुलिस थाने के दस्ते ने भी इस कार्य में सहयोग किया। यह कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को अधीक्षक राकेश ओला के हाथों प्रशस्ति पत्र दिया गया। उपअधीक्षक संजय जोगदंड उपस्थित थे।
कार में 22 लाख, हवाला का संदेह
तुकड़ोजी चौक में शनिवार की शाम अपराध शाखा के दस्ते ने छापा मारा। प्रापर्टी डीलर की कार से बड़ी रकम बरामद की गई। रकम हवाला की होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दी गई। समाचार लिखे जाने तक अजनी थाने में किसी के भी खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था। शनिवार रात करीब नौ से दस बजे के दौरान अपराध शाखा के दस्ते को गुप्त जानकारी मिली थी कि तुकड़ोजी चौक में खड़ी अर्टिका कार (एमएच 49 एई 5622) में हवाला की रकम है। तत्काल आला पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई। निर्देश मिलते ही पुलिस ने चौक में कार को घेर लिया। उस वक्त कार में रघुजी नगर निवासी अनिल शंकर बैसवारे (38) बैठा हुआ था। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 22 लाख रुपए की नकदी मिली। पूछने पर अनिल पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सिर्फ इतना ही बता पाया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे। मामला पूरी तरह से संदिग्ध था। नकदी हवाला कारोबार से जुड़े होने का भी संदेह है। मामला नकदी से जुड़ा होने के कारण इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई। समाचार लिखे जाने तक किसी के भी खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था, पूछताछ जारी थी। अपर पुलिस आयुक्त निलेश भरणे के मार्गदर्शन में निरीक्षक सत्यवान माने, सहायक निरीक्षक किरण चौगुले, दिलीप चंदन, रमेश उमाले, नरसिंह दमाहे, देवेंद्र चव्हाण, अजय रोडे, रवि राऊत, आशीष क्षीरसागर, सतीश निमजे, प्रशांत कोडापे, सचिन तुमसरे और अविनाश ठाकुर ने कार्रवाई की है।
152 लीटर महुआ शराब जब्त
पांचपावली क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 5 आरोपियों को धर-दबोचा। इनसे 152 लीटर महुआ शराब सहित करीब 15 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पांचपावली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी राजू लांजेवार (लष्करीबाग), कुणाल बिनेकर (तांडापेठ), निखिल बिनेकर (तांडापेठ), रानी सांबरे (बांगलादेश, नाइक तालाब, माता मंदिर के पीछे पांचपावली) और ओमप्रकाश निनावे को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने राजू से 8 लीटर, कुणाल से 40 लीटर, निखिल से 90 लीटर, रानी से 8 लीटर और ओमप्रकाश से 6 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से महुआ शराब बेच रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ पांचपावली थाने के वरिष्ठ थानेदार अशोक मेश्राम, द्वितीय पुलिस निरीक्षक महेश धवन, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरोशे, उपनिरीक्षक गोडबोले, एएसआई अशोक पुंड, हवलदार राजकुमार शर्मा, छगन शिंगणे, नायब सिपाही जितेंद्र खरपुरिया, दीपक सराटे, राकेश तिवारी, विश्वास व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
बार का गल्ला लूटने वाले तीन आरोपी पकड़े गए
बार में तोड़-फोड़ कर गल्ला लूटने वाले तीन आरोपियों को घटना के कुछ देर बाद ही दबोच लिया गया है, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वाकया पोले की रात नंदनवन थाना क्षेत्र में रमाश्री बार में हुआ था। नंदनवन थाने की हद में रमाश्री बियर बार है। पोले की रात मुफ्त में बियर पीकर जा रहे दो व्यक्तियों को बार कर्मियों ने बिल के लिए टोका था। बिल को लेकर उनमें विवाद हुआ। बार के बाहर आकर उन लोगों ने बिल तो दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद अपने तीन से चार साथियों के साथ बार में हमला बोल दिया। पथराव कर कांच फोड़ दिए। शराब के बोतलों की भी तोड़-फोड़ की गई। इस बीच प्रबंधक पीतांबर कोहाट (47) से धक्का-मुक्की कर गल्ले से 8 से 9 हजार रुपए की नकदी छीनकर भाग गए थे। सुनील बोरकर नामक कर्मचारी की पिटाई भी की थी। इससे मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मची रही। इस बीच सूचना मिलते ही संबंधित थाने का दस्ता मौके पर पहुंचा।
फरार आरोपी ने मचाया उत्पात, चाकू जब्त
पांचपावली में शनिवार की शाम को छोटा पोला के दौरान एक आरोपी को चाकू की नोक पर बस्ती में उत्पात मचाते हुए धर दबोचा गया है। वह हत्या के आरोप में फरार आरोपी था। आरोपी शुभम उर्फ शुभु संजय लोखंडे (20) लष्करीबाग निवासी है। शनिवार को जब संबंधित थाने का दस्ता बड्ग्या और छोटा पोला के बंदोबस्त में था, तभी उन्हें भनक लगी कि चाकू की नोक पर शुभम बस्ती में उत्पात मचा रहा है। पुलिस बस्ती में पहुंची और शुभम को घेर लिया गया। उसे दबोच कर उससे चाकू भी जब्त किया गया। गत चार महीने से शुभम जरीपटका थाने से फरार है। उस पर हत्या के प्रयास का आरोप है। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
9 अवैध वेंडरों पर कार्रवाई
लगातार चेकिंग और अन्य अभियानों के बाद भी ट्रेनों में अवैध वेंडरों की समस्या बढ़ती जा रही थी। यात्रियाें ने भी कई बार इनकी शिकायत रेलवे मंे की है। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर टिकट के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर स्टेशनों, विभिन्न रेल खंडों एवं ट्रेनों मंे 21 से 30 तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इसमें अवांछित भीड़ एवं बिना टिकट के यात्रा कर रहे एवं बिना टिकट एवं बिना बुक किए सामानों आदि पर से जुर्माना वसूला जा रहा है, ताकि वास्तविक टिकट धारी यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। विशेष दस दिवसीय टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 10 दिनों में कुल 9651 मामले पकड़े गए, जिनमें दंड स्वरूप 24,47,080 रुपए वसूले गए। इसमंे कूड़ा-कचरा फैलाने के 230 मामलों में दंड स्वरूप 22,350 रुपए की वसूली शामिल है। इस दौरान अलग-अलग ट्रेनों मंे 9 अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की गई। इस के अलावा गाड़ी क्र 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस के खानपान यान में पाई गई अनधिकृत ब्रांड की पानी की 48 बोतलें जब्त कर मैनेजर के विरूद्ध कार्रवाई की गई। नैनपुर स्टेशन पर अनियमित रूप से चलाई जा रही टी स्टॉल को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दपूमरे के आदेशानुसार बंद कर दिया गया। अभियान मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.वी. रमणा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारी अनुराग कुमार सिंह तथा जितेंद्र तिवारी की अगुवाई में टिकट निरीक्षकों, वाणिज्य निरीक्षकों के सहयोग एवं रेल सुरक्षा बल कर्मियों की मदद से चलाया गया।
अवैध शराब अड्डे पर छापा, महिला गिरफ्तार
जिले में शराब बंदी कानून लागू किया गया था। जिसके चलते अवैध शराब विक्रेताओं ने एक दिन पहले ही अपने घरों में भरपूर शराब का स्टॉक जमा लिया था। शुक्रवार को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दाैरान पुलिस ने कामगार नगर सरकारी शौचालय के पास एक महिला शराब विक्रेता के घर छापा मारकर 10 पेटी देशी शराब की जब्त कर ली। इस मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात कामठी के नये थाने का डीबी पथक परिमंडल 5 के डीसीपी निलोत्पल, एसीपी राजेश परदेशी और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष बाकल के आदेश व मार्गदर्शन पर काम्बिंग ऑपरेशन कर रहे है। इस बीच डीबी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक विनोद धोंगडे को कामगार नगर परिसर में एक महिला के घर बड़ी मात्रा में शराब का स्टॉक रखने की सूचना मिली। खबर मिलते ही ज्ञानचंद्र दुबे, प्रमोद वाघ, मंगेश गिरी, वेद्रप्रकाश यादव और ललित शेंडे के साथ घटनास्थल पर छापा मारा। महिला शराब विक्रेता रजिया बानो मो. असलम (43) के घर 10 पेटी देशी शराब कीमत 24 हजार 960 रुपए का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ धारा 65(इ) के मामला दर्ज किया है।
फांसी लगाकर की आत्महत्या
उधर कामठी के नया पुलिस थाना अंतर्गत न्यू येरखेड़ा साईं सोसायटी में 41 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार की दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विलास अंबादास बरगट (41) शराब का आदी था। शराब की लत के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। बेरोजगार विलास अपना शौक पूरा करने घर का सामान बेचा करता था। शनिवार को भी उसके पास शराब पीने के पैसे नहीं थे, इसलिए वह मिक्सर बेचने जा रहा था। इस पर विलास की मां और बहन ने उसे रोकना चाहा तो विलास ने दोनों की पिटाई कर दी। पिटाई से घबराकर मां बेटी दोनों थाने में आए और अपने बेटी की करतूत बताकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर घर लौट गए। थोड़ी देर बाद विलास की मां फिर थाने पहुंची और विलास ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पहुंचकर शव नीचे उतारा और कामठी के उपजिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच एपीआई प्रशांत साखरे कर रहे हैं।
CSS Founder: A Web Design Company डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाने और मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे रहा है।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। CSS Founder एक वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी है जो कि मेक इन इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। हजारों वेबसाइट बनाने के पश्चात CSS Founder ने अपनी छाप भारत के साथ-साथ भारत के बाहर विविध ग्राहकों के साथ जुड़ी हैं जिनमें यूएई, यूएएस और यूके जैसे देश शामिल है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी क्षेत्र एवं पृष्ठभूमि तथा वित्तीय क्षमता के व्यवसायियों के लिए बहुत सुंदर वेबसाइट डिजाइनिंग को पूरा करते हैं। Css Founder एक Website Designing Company in Delhi है जो की दिल्ली एनसीआर में बहुत प्रचलित है ये कंपनी एक ही लक्ष्य पर काम कर रही है वो है हर किसी स्टार्टअप या बिज़नेस का अपना खुद का वेबसाइट हो और वो डिजिटल इंडिया में अपना योगदान दे सक।
'मेड इन इंडिया' अभियान में हिस्सा
इमरान खान कंपनी के संस्थापक हैं और इनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फॉर्म अपनी सभी विश्वासनीय सस्ती एवं विश्वसनीय व्यवसाय डिजाइनिंग के सेवाओं के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं, क्योंकि सारे जगह सालों को डिजिटल मैप पर लाएंगे। 2016 में कंपनी की स्थापना के पश्चात सी एस एस फाउंडर 'मेड इन इंडिया' वेबसाइटों के साथ अपना व्यापारिक समुदाय को पूरा करने के लिए कार्य किया है और जरूरतमंद बच्चों के लिए एवं गरीबों को मुफ्त भोजन और राशन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
CSS Founder के संस्थापक इमरान खान जी का कहना है कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग से आ रहे हैं। हम आपको एक वेबसाइट बनाने में सक्षम रूप से मदद करेंगे एवं प्रेरित करेंगे। जिससे कि आप की व्यवस्थाएं को उड़ान भरने में मदद प्रदान हो पाएगी" और आज के युग में एक व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट होना अति आवश्यक है वैश्विक स्तर पर 'मेड इन इंडिया' के सपने को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं और 'मेक इन इंडिया' के अभियान को भी प्रतिक्रियाओं के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
भलाई के लिए आगे कदम बढ़ाए
केवल इतना ही नहीं यह टीम गरीबों की भलाई के लिए भी आगे आई है जिसके अंतर्गत उन्होंने गरीब बच्चों को खाना बांटा एवं जरूरतमंदों को राशन प्रदान भी करने का लक्ष्य रखा है भोजन में राजमा, चावल, अचार, रायता, चिप्स, पारले जी बिस्किट, छोले, पूरी और उसके साथ मिठाई भी रखी है। यदि हम राशन की बात करें तो दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, नमक, मटर, चने, सोयाबीन और कुछ जरूरी मसाले भी बांटने के लिए लिस्ट में रखे हैं और यह राशन मुफ्त में बांटा जाता है और भोजन भी मुफ्त में कराया जाता है। पूरे वर्ष में 80,000 बच्चों को भोजन कराने का लक्ष्य CSS Founder द्वारा रखा गया है।
चाहते हैं डिजिटलाइजेशन को बढ़ाना
भारत के साथ-साथ यह कंपनी अमेरिका में भी अपने कदम जमाने के लिए प्रतिबंध है एवं पहले से ही यह कंपनी पर कई सारे परियोजनाओं को शुरू कर चुकी है और इसकी सटीकता बहुत गहराइयों तक पहुंच चुकी है। उसी के साथ या कंपनी कोलंबिया, रियाद, शिकागो, दुबई, अबू धाबी, जेद्दा, नॉर्वे, डेनवर, बोईस, टोरंटो, टोक्यो, शारजाह और अटलांटा जैसे आधी टॉप विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।
कंपनी द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वेबसाइट बनाने का कार्य जटिलता के साथ किया जा रहा है और यह भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से कोशिश कर रही है उसी के साथ-साथ विदेशों से भी संबंध बना रहे हैं। CSS Founder कया कहना है कि स्टार्टअप, व्यवसाय को आगे बढ़ने के साथ साथ हमें अपने योगदान देश के लिए भी देना चाहिए।
मैनेजमेंट स्किल्स: आईसेक्ट द्वारा टाइम मैनेजमेंट, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और नेगोशिएशन स्किल्स पर विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट मुख्यालय द्वारा स्कोप कैम्पस में “टाइम मैनेजमेंट, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और नेगोशिएशन स्किल्स” पर एम्पलॉइज के लिए विशेष ट्रेनिंग एवं मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन को बतौर मुख्य वक्ता जानी मानी करियर काउंसलर, पर्सनेलिटी ग्रूमिंग एक्सपर्ट और मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमति मनीषा आनंद ने संबोधित किया। यह सेशन कार्यस्थल पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था।
इस दौरान ट्रेनर श्रीमति मनीषा आनंद द्वारा सेल्फ-ऑडिट कैसे करें, अपने विचारों का निरीक्षण और सफाई कैसे करें इत्यादि के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें लोगों को क्षमा करना और जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखना चाहिए तभी हम दूसरे व्यक्ति को सही मायने में समझ सकते हैं और बेहतर संवाद स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट पर बात करते हुए कहा कि अपने कार्यों को उनके महत्व एवं तत्कालिकता के आधार पर प्राथमिकताएं प्रदान करें। सत्र में श्रीमती आरती कुमार, एचओडी, एमओओसीएस (MOOCs), श्रीमती मोनिका सिंह, निदेशक- फिनिशिंग स्कूल एवं कॉर्पोरेट रिलेशंस, स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री सुमित मल्होत्रा, एचओडी, एचआर, ने प्रशिक्षण में विशेष रूप से हिस्सा लिया। अपने आभार वक्तव्य में श्रीमती मोनिका सिंह ने सत्र की सराहना की और इस दौरान कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना जैन द्वारा किया गया।
आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इस पहल पर बात करते आईसेक्ट प्रबंधन टीम के प्रयासों को प्रोत्साहित किया और सराहना की और इस तरह के सत्रों को नियमित आयोजित करते हुए कर्मचारियों के लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
लॉ समाधान: कानूनी और लेखा समस्याओं के समाधान का एकमात्र स्थान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोर्ट-कचहरी के चक्कर कोई नहीं काटना चाहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां जनता को सही सलाह न मिलने का डर सताता है, वहीं, कानून के पचड़े में पड़ना घर बार बिकने के सामान समझा जाता है। इसी डर से आज भी ऐसा देखा जाता है की बहुत से केस रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं। लेकिन, यदि जनता के पास ऐसा कुछ हो जिस पर वह विश्वास कर सके और ठगा सा महसूस न करे, तो कैसा होगा? ऐसा होने पर न सिर्फ जनता को सही कानूनी सलाह मिलेगी, सलाह उनकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी और आसानी से मिलेगी। ऐसा ही है लॉ समाधान पोर्टल। कानूनी और लेखा सेवा प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस पोर्टल पर जनता विश्वास कर सकती है क्योंकि इसके साथ जुड़ें होंगे देश के बेहतरीन और जाने माने वकील और लेखा सेवाओं से जुड़े प्रोफेशनल।
जनता, नए कारोबारियों, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उत्तम मंच
डिजिटल इंडिया से प्रेरित नए स्टार्टअप लॉ समाधान की नींव रखी है उत्साही और अपने-अपने क्षेत्र के पारखी जोधपुर के गौरव गहलोत, वाराणसी के आयुष मणि मिश्रा और भरतपुर के प्रणव शर्मा ने। यह एक नया स्टार्टअप है जो जल्द ही सेवा देने के लिए बाजार में आ रहा है। यह कानूनी समाधान प्रदान करने में इंडस्ट्री में शीर्ष और अग्रणी वेब पोर्टल बनने की क्षमता रखता है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारत में लीगल और लेखा सेवाओं को एक डिजिटल मंच पर लाना है। यह ग्राहकों और नए कारोबारियों के लिए सबसे अच्छा मंच होगा क्योंकि ग्राहक को एक क्लिक पर लॉ समाधान द्वारा सबसे तेज, सर्वोत्तम और सस्ती सेवा प्रदान की जाएगी। यह सभी अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी सबसे अच्छा मंच होगा।
कानूनी और लेखा सलाह एक क्लिक पर
कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक से जरिए जनता को मिल पाएगी बेहतरीन वकीलों द्वारा उत्तम सलाह और वह भी बड़ी आसानी से। चाहे वह कोई उपभोक्ता शिकायत हो या कंपनी पंजीकरण कार्य, लाइसेंस और ट्रेडमार्क संबंधी कार्य या कानूनी दस्तावेज, जीएसटी, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवा या संपत्ति संबंधी मामले या साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक और आप्रवास पर सलाह आदि सेवाएं, यह पोर्टल सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।
मुफ्त संपर्क विवरण
आपके क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का विवरण संपर्क सूत्र सहित मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
समाधान ऐसा जो होगा ग्राहक के बजट में
क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के इस पोर्टल से जुड़ने पर उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का फायदा जनता को मिलेगा। और तो और यह सब ग्राहक के बजट में।
क्या है लॉ समाधान और इसकी सेवाएं कैसे ली जा सकती हैं
- यह सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवाओं के समाधान के लिए सलाह प्रदान करने का सामर्थ्य रखने वाला भारत का एकमात्र वेब पोर्टल है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सटीक, किफायती, पारदर्शी सलाह
- मुफ्त संपर्क विवरण – आपके क्षेत्र के अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का संपर्क विवरण मुफ्त उपलब्ध होगा
- लॉ समाधान का सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ता और सीए का विशाल नेटवर्क बन रहा है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लॉ समाधान से जुड़ने से इसकी विश्वसनीयता कई गुना बढ़ जाती है
- जिसे भी लीगल या लेखा सेवा संबंधित सलाह चाहिए वह कंप्यूटर या मोबाइल पर वेब पोर्टल lawsamadhan.com खोले और जो सेवा लेना चाहते हैं उसे चुने।
- आप इस पोर्टल पर एक क्लिक कर लंबे अनुभव वाली टीम से सर्वोत्तम कानूनी और वित्तीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं
- आपके तय बजट और केस के हिसाब से लॉ समाधान आपको बेस्ट अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सुझाव प्रदान करता है
- मध्यस्थता सेवाएं (एडीआर) भी प्रदान की जाती हैं
- नए कारोबार को कानूनी सलाह सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं
बॉक्स
एक क्लिक पर सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवा पर सलाह
उपभोक्ता शिकायत, कंपनी पंजीकरण, लेखा सेवाएं, लाइसेंस और ट्रेडमार्क, जीएसटी, कानूनी दस्तावेज, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवाएं, संपत्ति संबंधी मामले, साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक, आप्रवास पर सलाह आदि
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्लैकमेल कर रही थी महिला इसलिए कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: दुती का बहन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, कहा - इसी वजह से किया समलैंगिक होने का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाली युवती गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - पीड़ितों में नागपुर की भी एक लड़की
दैनिक भास्कर हिंदी: अश्लील तस्वीरों के जरिए नाबालिग और उसकी मां को ब्लैकमेल करनेवाला जबलपुर से गिरफ्तार