Crime : अपहरण कर महिला को 1.70 लाख में बेचा, दूसरे मामले में बेहोश कर यौन शोषण

Crime : Kidnapped and sold to woman for 1.70 lakhs
Crime : अपहरण कर महिला को 1.70 लाख में बेचा, दूसरे मामले में बेहोश कर यौन शोषण
Crime : अपहरण कर महिला को 1.70 लाख में बेचा, दूसरे मामले में बेहोश कर यौन शोषण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अहपरण कर नागपुर की महिला को मध्य प्रदेश के उज्जैन में बेचने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया। दो महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बेलतरोड़ी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपह्रत महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया। यह घटना 19 अप्रैल से 8 मई 2021 के बीच हुई। सभी आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। भरत को भी उज्जैन से गिरफ्तार कर लाया गया है। जांच जारी है। अपहृत 24 वर्षीय महिला है। आरोपी कुणाल ढेपे (37), गणेश नगर, विभा वर्धेकर (40), महाकाली नगर, मुस्कान शेख (31), न्यू. फुटाला और भरत सोलंकी (24), मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाबतखेड़ी निवासी है। अपहृत महिला विधवा है और मां के साथ रहती थी। आरोपी महिलाओं के साथ कैटरिंग का काम करती थी। इवंेट का झांसा देकर उसका अपहरण किया गया और उज्जैन ले जाया गया। जहां कुणाल, विभा और मुस्कान ने 1 लाख 70 हजार रुपए में महिला को भरत सोलंकी के हाथों बेच दिया।

रिश्वत प्रकरण में आरोपियों का एक दिन का पीसीआर

रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार मनपा कर्मी सहित दोनों आरोपियों को शनिवार को अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया। उन्हें एक दिन के पीसीआर में भेज दिया गया है। आरोपी मनपा के टैक्स निरीक्षक सूरज सुरेंद्र गणवीर (34) बेझनबाग निवासी और साइबर टेक कंपनी का सुपरवाइजर रवींद्र भाऊराव बगाडे (31) कोराडी गणेश नगरी निवासी है। शुक्रवार को जरीपटका निवासी शिकायतकर्ता का नारी स्थित रिसार्ट और लॉन का टैक्स 79 लाख 41 हजार 692 रुपए रद्द करने के बदले में आरोपियों को शिकायतकर्ता के घर में ही 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग की टीम ने दबोच लिया था।उनके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई थी। इस कार्रवाई के बाद विभाग ने दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा है।  

राहगीर को वाहन ने कुचला

जरीपटका थानांतर्गत आउटर रिंग रोड पर मंगलवारी बाजार चौक में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर एक 32 वर्षीय राहगीर को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग गया। चालक की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रकरण दर्ज किया गया है। 

बेहोश कर महिला का किया यौन शोषण

एक युवक ने कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पहले महिला को पिलाई और फिर यौन शोषण कर उसका अश्लील वीडियो बनाया। महिला गर्भवती होने पर घटना उजागर हुई। शनिवार को जरीपटका थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित 31 वर्षीय महिला है। आरोपी मो. इरशाद इकबाल मिर्जा (33), मेकोसाबाग क्रिश्चन कालोनी निवासी है। करीब दो वर्ष पहले सोशल मीडिया पर दोनों की पहचान हुई। पश्चात 9 सितंबर 2019 को इरशाद ने पीड़िता को फोन कर अपने घर बुलाया था। आखिरकार इरशाद की धमकियों से त्रस्त होकर पीड़िता ने  पुलिस से शिकायत की। शनिवार को इरशाद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। घर में आने पर इरशाद ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई। उपरांत वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इरशाद 13 जनवरी 2021 तक महिला का यौन शोषण करता रहा। गर्भ ठहरने पर पीड़िता ने यह बात इरशाद को बताई, तो वह उसे गर्भपात कराने के लिए धमका रहा है। 

बुलेट की आवाज पर विवाद, मां-बेटे से मारपीट

तेज रफ्तार बुलेट की कर्कश आवाज पर विवाद हो गया। इस विवाद में  आरोपियों ने मां-बेटे के साथ मारपीट कर उन पर पत्थर, ईंट और लाठी से हमला कर दिया। घायल मयूर सेलोकर (32), लोखंडे नगर निवासी की शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी प्रणय उर्फ मंत्री वसंतराव पुराम (25), सुभाष नगर, वैभव वाघाड़े (23),  लोखंडे नगर निवासी व अन्य 8 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात आरोपी प्रणय व वैभव बुलेट चलाते हुए पटाखे फोड़ने जैसी कर्कश  आवाज निकाल रहे थे। मयूर ने उन्हें टोका, तो प्रणय और वैभव ने अपने अन्य साथियों के साथ मयूर पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए मयूर घर में घुस गया। शोर सुनकर मां बीच-बचाव करने दौड़ी, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। घर पर पथराव किया। खिड़कियों के कांच फूट गए। पुलिस ने आरोपी प्रणय और वैभव को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 

हल्दीराम कंपनी के नाम पर 5.70 लाख रुपए की ठगी

हल्दीराम कंपनी के नाम पर ग्राहकों से 5.70 लाख की ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। शुक्रवार को कलमना थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। साइबर सेल की मदद से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। जूना पारडी नाका के पास हल्दीराम फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है। सितंबर 2020 से 7 मई 2021 के बीच में किसी ने कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई। अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर वेबसाइट पर कंपनी के नाम से विज्ञापन दिया। कुछ लोगों ने कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आरोपी से ऑनलाइन संपर्क किया। आरोपी ने ग्राहकों से डिपॉजिट के तौर पर किसी से दो लाख, तो किसी से तीन लाख रुपए लिए हैं। इस बारे में पता चलते ही कंपनी प्रबंधक श्रीनिवास राव ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच-पड़ताल में ग्राहकों से 5 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी होने का पता चला है। शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रकरण में साइबर सेल की मदद ली जा रही है। 

शराब भट्ठियों पर छापा, 6 गिरफ्तार

केलवद के छत्रापुर इलाके में बोरगांव डैम के पास जंगल में तालाब किनारे अवैध महुआ शराब भट्ठियों पर पुलिस ने छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम मुकेश दुर्वेशसिंह मारवाड़ी (34), तारासिंह पवार (55), रतनसिंह राजपूत (36) , जगदीश अलघरे, अनोज सोलंकी ,  रवि पवार  और अनल तारासिंह,  छत्रापुर खदान,  सावनेर निवासी है। कार्रवाई शुक्रवार को की गई।  सभी आरोपी शराब बनाते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। केलवद के थानेदार मारोती मुलुक ने गुप्त सूचना पर यह  कार्रवाई की। कार्रवाई में 350 लीटर महुआ शराब, 200 किलो महुआ फूल, 6,200 लीटर रसायन सड़वा व अन्य सामग्री सहित 7,97,000 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों पर विविध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप-निरीक्षक अर्जुन राठोड कर रहे हैं।

21 पेटी देसी शराब जब्त : कार चालक को पकड़ा

शराबबंदी जिला वर्धा में कार में शराब की पेटियां ले जा रहे कार चालक को पुलिस ने नाकाबंदी में धर-दबोचा। कार से 70 हजार रुपए की 21 पेटी देसी शराब जब्त की गई। कार चालक मंगेश तेजराम राणा (35), दहेगांव गोसावी, वर्धा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार सहित करीब 10.70 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार को गुप्त सूचना  मिलने पर वर्धा मार्ग पर आरोली सावंगी स्थित गाढवमुखी मंदिर के पास नाकाबंदी कर कार (एम.एच.49-बी.बी.-9415) को रोका और चालक मंगेश राणा से 21 पेटी देसी शराब जब्त की। आरोपी को बोरी थाने में  मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मंगेश यह शराब वर्धा लेकर जा रहा था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के आदेश पर कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में हवलदार  गजेंद्र चौधरी, महेश जाधव, सिपाही अमृत किनगे, रोहन डाखोरे ने कार्रवाई की।

दो अड्डों पर दबिश 14 जुआरी गिरफ्तार

कुही के दो जुआ अड्डों पर पुलिस ने छापा मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई शुक्रवार की शाम मौजा गांवबरड़, मांढल व मौजा मांढल जिप परिसर में की गई। गिरफ्तार जुआरियों में उपाली नागदेवे (49), विशाल वाघमारे (18), राहुल सेलोकर (19), वार्ड-1, मांढल, सौरभ सेलोकर (18), तेजवस लांडगे (19), यशवंत सेलोकर (32), वार्ड-2, मांढल,  कुही, टीकाराम मेश्राम  (42), विकास पोहनकर (30), सचिन शेंडे (19), सर्जन चाचेरकर (18), मांढल , स्वप्निल जटलवार (22)  वार्ड-3, मांढल, हेमराज भोयर  (54), वार्ड-4 मांढल,  युवराज ठवकर  (30) और मुकेश वाघमारे  (33),  वार्ड-6 मांढल निवासी है। सभी जुआरी हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़े गए। आरोपियों पर कुही थाने में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने 104 ताश पत्ते, 14 मोबाइल और  3 मोटरसाइकिल सहित 2 लाख 44,170 रुपए का माल जब्त किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थानेदार चंद्रकांत मदने,  उप-निरीक्षक  अनिल देरकर, सिपाही समाधान पवार आदि ने कार्रवाई की।

Created On :   9 May 2021 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story