Crime : शराब तस्कर 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार, पत्नी के साथ प्रेम संबंध के शक में हमला

Crime: liquor smuggler arrested with 10 cases of alcohol, assault on suspicion of love affair with wife
Crime : शराब तस्कर 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार, पत्नी के साथ प्रेम संबंध के शक में हमला
Crime : शराब तस्कर 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार, पत्नी के साथ प्रेम संबंध के शक में हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल पुलिस ने एक शराब तस्कर को 10 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बुद्धभूषण बागड़े (24), चारगांव निवासी है। करीब 86 हजार की अवैध देसी शराब सहित 5 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त किया है। काटोल पुलिस ने 9 अप्रैल को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। माल वाहक वाहन (एम.एच.-40-ए-7665) में देसी शराब लादकर लाने की सूचना पुलिस को मिली थी। काटोल के चारगांव बस स्टॉप पर नाकाबंदी मालवाहक वाहन को रोका गया और चालक बुद्धभूषण भावराव बागड़े को हिरासत में लिया गया। वाहन की तलाशी में 10 पेटी शराब मिली। काटोल थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पुल बनाने का लोहा चुराने वाले गिरफ्तार

उधर नदी और नाले पर पुल बनाने के लिए सड़क किनारे रखा गया लोहा चुराने वाले आरोपी शुभम ठाकरे (25), धामना,  धीरज माहुरकर (24) व  अभयकुमार गुप्ता, गौंडखैरी निवासी हैं।  घटना के करीब 6 घंटे बाद आरोपियों को कलमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शुभम, धीरज और अभयकुमार ने अमरावती-नागपुर रोड पर 14 मैल से सावनेर रोड पर नदी व नाले पर पुल के निर्माणकार्य के लिए रखा गया 4.93 लाख रुपए का लोहा चुराया था। डीबीएल कंपनी मार्फत पुल बनाने का काम शुरू है। पुल निर्माण के लिए  प्लेट व लोहे के ब्रैकेट आदि 93 हजार की सामग्री 8 अप्रैल को आरोपी रात करीब 2.30 बजे  टाटा मैजिक में लादकर ले गए थे। कलमेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इनकी खोजबीन के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, सावनेर  अशोक सरंबलकर के मार्गदर्शन में दस्ता बनाया गया था। आरोपियों से  4 लाख रुपए की  टाटा मैजिक (एम.एच.-40-एन-7259) सहित 4,93,200 रुपए का माल जब्त किया गया है। कलमेश्वर के थानेदार आसिफराजा शेख के नेतृत्व कार्रवाई की गई। 

चाकू से बचा, तो सिर पर लोहे का बत्ता दे मारा

वहीं पत्नी के साथ प्रेम संबंध होने के शक के चलते पति ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन उस व्यक्ति की जेब में रखे ‘आइडेंटिटी कार्ड’ के कारण बच गई। आरोपी ने दूसरी बार  लोहे का बत्ता उस व्यक्ति के सिर पर दे मारा। इस हमले में वह जख्मी हो गया। जख्मी अमलकुमार आर्या (57) की शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने आरोपी अंकुश भगत के खिलाफ धारा 307, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। जख्मी के कार्यालय में ऑपरेटर है पत्नी : पुलिस सूत्रों के अनुसार टीचर कॉलोनी, येरखेड़ा, नया कामठी निवासी अमलकुमार आर्या ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, उसकी हत्या का प्रयास किया गया। उसने पुलिस को बताया कि, उसका गिट्टीखदान क्षेत्र के दुर्गा चौक, गोरेवाड़ा रिंग रोड, मेट्रो प्लाजा बिल्डिंग में रसाई सिक्योरिटी कार्यालय है।  कार्यालय में आरोपी अंकुश की पत्नी कम्प्यूटर ऑपरेटर है। आरोपी को शक था कि, उसकी पत्नी का अमलकुमार के साथ प्रेम संबंध हैं। 

‘आइडेंटिटी कार्ड’ के कारण बच गई जान

उधर 10 अप्रैल को सुबह करीब 10.30 बजे अमलकुमार अपने दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-ए.जे.-1197) से कार्यालय पहुंचे और वाहन पार्क कर रहे थे। इस दौरान आरोपी उनकी ओर दौड़कर आया और जेब से चाकू निकालकर उनके सीने में घोंपा, लेकिन अमलकुमार के गले में ‘आईडेंटिटी कार्ड’ से चाकू टकराने से उसका वार विफल हो गया। फिर आरोपी ने मसाला कूटने वाले लोहे के बत्ते से अमलकुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में अमलकुमार घायल हो गया। घायल अमलकुमार की शिकायत पर गिट्टीखदान थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 307, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

युवती को अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी

एक युवती को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने वाले युवक पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम राहुल सुखदेव बावणे है। राहुल ने युवती काे फोन पर धमकाया कि, मेरे सिवाय दूसरे से बात नहीं करना। अन्यथा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दूंगा। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय पीड़ित युवती की शिकायत पर सदर थाने में धारा 354(ड) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

गोदाम से वायर के 20 बंडल चोरी

नंदनवन थानांतर्गत चौकीदार की मौजूदगी में तीन आरोपियों ने झांसा देकर गोदाम से वायरों के बंडल चुरा लिए। प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सिविल लाइन निवासी बिपिन शर्मा (55) नामक व्यक्ति का सदाशिव नगर में एचडीपीएल कंपनी का गोदाम अरिहंत टॉवर क्र.-1 और 2 में है। 30 मार्च 2021 को दिन में 11.15 बजे के दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति गोदाम में आए और वहां मौजूद चौकीदार को यह बताया कि, उन्हें शर्माजी ने भेजा है। चौकीदार ने उन्हें गोदाम में प्रवेश दे दिया। पश्चात वह गोदाम से वायर के 20 बंडल चुरा ले गए, जिसकी कीमत 98 हजार रुपए 600 रुपए बताई जा रही है। संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस ने जारी की नवोदय बैं घोटाला के फरार आरोपियों की सूची

नवोदय बैंक घाेटाला के फरार आरोपियों की शनिवार को शहर अपराध शाखा पुलिस ने सूची जारी की। खुद के आर्थिक लाभ के लिए आरोपियों ने बैंक के प्रबंधकीय संचालक अशोक धवड और संचालक मंडल के कुछ चयनित कर्जदारों के साथ मिलीभगत कर बैंक घोटाला को अंजाम दिया। आरोपियों ने वर्ष 2010 से 2015 के दरम्यान घपलेबाजी कर निवेशकों के करीब 38 करोड़ 75 लाख  20 हजार रुपए का गबन किया। जिला विशेष लेखा परीक्षक श्रीकांत सुपे को बैंक का घाेटाला पता चलने पर उन्होंने बैंक के प्रबंधकीय व संचालक अशोक धवड सहित 32 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। दो वर्ष में पुलिस ने  इस प्रकरण में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में दोषारोपण पत्र पेश किया गया। इस प्रकरण में 16 आरोपी अभी भी फरार हैं। इन 16 फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक प्रशांत माने सहयोगियों के साथ प्रयासरत हैं। शहर अपराध शाखा पुलिस ने फरार आरोपियों के नाम, फोटो के साथ  शनिवार को जानकारी जारी की। फरार आरोपियों में सचिन रामदास मित्तल, प्रीति सचिन मित्तल,  सिद्धिविनायक अपार्टमेंट, रामदासपेठ, विजय कैलास जोशी, मुकेश कैलास जोशी, राकेश कैलास जोशी,   शिल्पा हाउसिंग सोसाइटी, मनीषनगर, गोविंद सुरेश जोशी,  मनीष नगर, प्रकाश शामसुंदर शर्मा (पारडी), वीरेंद्र गजानन आवले, छत्रपतिनगर, मनीष किशनलाल गांधी, लीना बालकिशन गांधी,  लाडीकर ले-आउट, मानेवाड़ा, सचिन हीरालाल कश्यप और पंकज हीरालाल कश्यप,   बेलतरोडी, गिरीश बालासाहेब मंदाखलीकर,  अश्वमेघ अपार्टमेंट, रामदासपेठ और राहुल पवनकुमार ओझा,  कीर्ति अपार्टमेंट, नंदनवन निवासी शामिल हैं। आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी  फोन नंबर 0712 - 2544024  पर दे सकते हैं। इसके लिए योग्य पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार कितना होगा। इस बारे में पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। 

 

Created On :   11 April 2021 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story