औंढा नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी को ब्लेकमेल कर रकम वसूलने वाले पर अपराध दर्ज

Crime registered against the person who collected the amount by blackmailing
औंढा नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी को ब्लेकमेल कर रकम वसूलने वाले पर अपराध दर्ज
कार्रवाई औंढा नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी को ब्लेकमेल कर रकम वसूलने वाले पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले के औंढा शहर में नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों को आंदोलन कर धमकाते हुए रकम वसूलने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। मानवत निवासी और नगर पंचायत के स्वच्छता निरीक्षक सुभाष सोपान लांडगे ने 27 सितंबर को नागनाथ पुलिस थाने में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार आरोपी मुज्जावार गली निवासी शेख मोहम्मद मुश्ताक शेख मोहम्मद ईसाक ने मंगलवार की सुबह 10 बजे नगर पंचायत कार्यालय आकर ताला ठोको आंदोलन करने की धमकी दी थी। कार्यालय में घुसकर सरकारी कामकाज में बाधा डाल हर माह दस हजार रुपए देने की मांग की, एक माह पहले पांच हजार रुपए वसूले और शिकायतकर्ता को कुर्सी से ढकेलकर गिरा दिया, जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में आरोपी शेख मो.मुश्ताक पर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक वालके कर रहीं है।


 

Created On :   27 Sept 2022 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story